PSL के ओपनिंग सेरेमनी में लगी आग, खतरे में पड़ी विदेशी खिलाड़ियों की जान, वायरल हुआ पाकिस्तान लीग का VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PSL के ओपनिंग सेरेमनी में लगी आग, खतरे में पड़ी विदेशी खिलाड़ियों की जान, वायरल हुआ पाकिस्तान लीग का VIDEO

MS vs LQ: पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का आगाज हो चुका है। सोमवार यानी 13 फरवरी को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत हुई। सीज़न का पहला मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स (MS vs LQ) के बीच खेला गया। लेकिन पीएसएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई। लिहाजा, आतिशबाजी के कारण हुई दुर्घटना के चलते मुकाबले को आधे घंटे के लिए टाल दिया गया। आइए जानते क्या हैं पूरा माजरा.....

MS vs LQ: PSL 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में हुई दुर्घटना में आफत में पड़ी विदेशी खिलाड़ियों की जान

MS vs LQ

दरअसल,13 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 2023) का आगाज हुआ है। इसका ओपनिंग मैच मुल्तान सुलतांस के बीच में खेला गया। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी के दौरान मैदान पर एक बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई। हुआ यूं कि सेरेमनी के समय एक फ़्लडलाइट में आग लग गई। जिसके कारण मुकाबले को आधे घंटे देर से शुरू हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी के दरमियान छोड़े गए पटाखों की वजह से आग लग गई थी। इसके बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस दुर्घटना की वजह से स्टेडियम में अफरातफरी हो गई। इस बीच अच्छी बात ये रही कि किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ।

PSL 2023 के प्रदर्शनी मुकाबले में भी आई थी रुकावट

MS vs LQ

इससे पहले क्वेटा में हुए प्रदर्शनी मुकाबले को भी एक दुर्घटना के चलते रोकना पड़ा था। दरअसल, क्वेटा के पुलिस क्वार्टर में बॉम्ब ब्लास्ट हो गया था और इस वजह से पहली पारी के बाद मैच को रोकना पड़ा। हालांकि, पड़ोसी मुल्क की मीडिया के मुताबिक मैच को रोकने की वजह ये बताई कि जो दर्शक मैदान के अंदर नहीं जा पाए उन्होंने काफी उपद्रव किया।

एक टीवी चैनल के मुताबिक धमाका क्वेटा में हुआ लेकिन यह बुगती स्टेडियम के पास नहीं हुआ था। दर्शक मैदान के अंदर पत्थर फेंक रहे थी इसलिए प्रदर्शनी मैच को आधे घंटे के लिए रोकना पड़ा।

PSL 2023: ऐसा रहा MS vs LQ मुकाबला

MS vs LQ

वहीं, PSL 2023 के शुरूआती मैच की बात करें तो मुल्तान सुलतांस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कलंदर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का टारगेट सौंपा। जवाब में सुलतांस निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाने में कामयाब हुई। परिणामस्वरूप टीम के हाथों महज एक रन से हार लगी। लाहौर की जीत के हीरो फखर जमन रहे, जिन्होंने 42 गेंदों पर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

Pakistan cricket League psl 2023 पाकिस्तान सुपर लीग 2023