भारतीय राष्ट्रगान का अपमान कर रहा था MS Dhoni का चेला, कैमरा आते ही सुधारी अपनी गलती, VIDEO वायरल

Published - 07 May 2025, 08:53 PM | Updated - 07 May 2025, 08:55 PM

भारतीय राष्ट्रगान का अपमान कर रहा था MS Dhoni का चेला, कैमरा आते ही सुधारी अपनी गलती, VIDEO वायरल
भारतीय राष्ट्रगान का अपमान कर रहा था MS Dhoni का चेला, कैमरा आते ही सुधारी अपनी गलती, VIDEO वायरल

MS Dhoni : आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच खेला गया. केकेआर के लिए ये मैच करो या मरो वाला है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कोलकाता को इस मैच में CSK को हराना ही होगा. वहीं इस मैच के दौरान भारतीय राष्ट्रागान हुआ. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के चेले ने अपमान किया. जिसके बाद पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

राष्ट्रगान के दौरान MS Dhoni के चेले कर दी ये बड़ी गलती

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के खेले गए मैच राष्ट्रागान हुआ. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी कतार में खड़े थे. वहीं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के करीबी माने जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) वार्मअप (Warm-up) करने लगे. उन्होंने अपने हाथ पीछे ले जाते हुए बाजुओं को खोलने की कोशिश की.

डेवाल्ड ब्रेविस ने सुधारी तुरंत अपनी गलती

जैसा हम सब जानते हैं जब किसी भी देश का राष्ट्रगान की धुन बजती है तो लोग खड़े होकर उसका पूरा सम्मान करते हैं. एक जगह होकर उनका पूरा अभिवादन करते हैं हिलते तक नहीं है. लेकिन, डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) से राष्ट्रागान के दौरान बड़ी गलती हो गई, लेकिन, उन्होंने समय रहते अपनी गलती सुधार ली और एक दम सावधान खड़े हो गए. लेकिन, जब तक यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

खिलाड़ियों ने भारतीय जवानों के ''ऑपरेशन सिंदूर'' की दी दाद

हलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से दिया है. बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत में आतंकियों को ठिकाना बनाया. जिसके बाद विश्व भर में भारतीय जवानों की हौसलों की दाद दी गई.

ऐसे में खिलाड़ी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने जवानों के शौर्य को नमन किया. जिसकी वजह से राष्ट्रगान की धुन आईपीएल के मैदान पर सुनाई दी. भारतीय खिलाड़ी भी अपने सेना पर गर्व महसूस कर रहे हैं. जिसकी वजह से हर भारतवासी चैन की नींद सो पाता है.

https://twitter.com/akashsingh17654/status/1920129187362504948

यह भी पढ़े : बड़ी खबर: चयनकर्ताओं ने Rohit Sharma दिया बड़ा झटका, इस वजह से टेस्ट की कप्तानी से हटाया

यह भी पढ़े: PBKS vs DC : पंजाब के पास है धुरंधर की भरमार तो दिल्ली करना चाहती है पलटवार, मैच से पहले जान ले दोनों टीमों Key Battles

Tagged:

MS Dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.