MS Dhoni: उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UPT20 League) की 25 अगस्त से शुरूआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में एक बाद एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच कानपुर सुपरस्टार्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लाडले युवा खिलाड़ी का जलवा देखने को मिल.
जिसने अपनी तूफानी बल्लेबाज से 89 रन ठोक दिए. जिसकी वजह से कानपुर सुपरस्टार्स अंत मे फाइट करते हुए 3 रनों जीत गई. वहीं धोनी का चेला इस मैच में जीत का हीरो रहा. आइए जानते हैं उस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में...
MS Dhoni के चेले ने UPT20 League में किया धमाका
- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की फ्रेंचाइजी CSK ने IPL 2024 में यूपी के विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को खरीदा था.
- जिन्होंने चेन्नई के लिए डेब्यू कर अपनी छोटी-छोटी पारियों से फैंस का दिल जीत लिया था.
- समीर रिजवी ने कहा था कि वह धोनी के नेतृत्व में काफी कुछ सीख रहे हैं. वहीं अब उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UPT20 League) के दूसरे संस्करण में कमाल की बल्लेबाजी की.
- धोनी के इस धुरंधर ने कानपुर सुपरस्टार्स के लिए 51 गेंदों में 89 रन बनाए. इस दौरान रिजवी के बल्ले से 8 छक्के और 6 छक्के देखने को मिले.
- उस दौरान उनका स्ट्राइक 175 के आस-पास रहा है.
कानपुर सुपरस्टार्स की जीत के हीरो रहे Sameer Rizvi
- समीर रिजवी (Sameer Rizvi) यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं.
- उनकी कप्तानी में सोमवार को लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ कानपुर को 3 रनों से जीत मिली.
- इस जीत के हीरो खुद कप्तान समीर रिजवी रहे. कानपुर की टीम शुरूआत में बुरी तरह लड़खड़ा गई थी.
- टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों ने 20 रनों पर सिमेट गए थे. जिसके बाद कप्तान सीमर रिजवी की एंट्री होती है.
- जिसमें तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए, जिसकी वजह से उनकी टीम 156 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी.
- इस लक्ष्य के जवाब में लखनऊ फाल्कन्स 153 रन ही बना सकी और कानपुर ने यह मैच 3 रनों से अपने नाम कर लिया.
- मोहसिन खान ने 20 ओवर में शानदार बॉलिंग की, लखनई को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. लेकिन, 1 विकेट लेकर 8 रन ही दिए.
- Captain.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2024
- Player of the match.
- 89(51) runs with bat.
- Defended 156 runs.
- Mohsin Khan was brilliant in the 20th over (1,2,1,2,2,W when opposition needed 12 runs)
SAMEER RIZVI, THE HERO OF KANPUR IN UP T20. 🔥 pic.twitter.com/2JGy62QLbe
रिजवी को CSK ने साल 2024 में 8.40 में खरीदा था
- समीर रिजवी ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UPT20 League) के पहले संस्करण में कुछ धमाकेदार पारियां खेली थी.
- जिसकी वजह से CSK ने इस युवा खिलाड़ी पर नाला मी मेंबड़ा दांव खेला. ऑक्शन में चेन्नई के सीईओ ने रिजवी पर 8.40 करोड़ की ऊंची बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल कर लिया.
- 17वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में रिजवी को डेबू करने का मौका मिला. इस दौरान 8 मैच खेले और 51 रन ही बना सके.
यह भी पढ़े: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले फैंस को तगड़ा झटका, ये सीनियर स्पिनर अचानक हुए बाहर