धोनी की राह पर निकला उनका खास यार, ओवल के मैदान से करेगा संन्यास का ऐलान
Published - 14 Jul 2025, 01:49 PM | Updated - 14 Jul 2025, 01:50 PM

Table of Contents
क्रिकेट के मैदान पर कुछ पल ऐसे होते हैं जो इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाते हैं. उन्हीं में से एक था जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उनकी अगुवाई में भारत को सीरीज और ये मैच दोनों ही गंवाने पड़े थे।
किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि वो एमएस धोनी (MS Dhoni) इस मैदान पर आखिरी टेस्ट था। अब एक दशक बाद एक बार फिर ओवल स्टेडियम टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के करियर के अंतिम मैच का गवाह बनने जा रहा है।
MS Dhoni की राह पर निकला उनका खास यार
भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच के चरम पर ले जाने को तैयार है. जहां युवा खिलाड़ी अपना लोहा मनवाने को बेताब होंगे, वहीं कुछ अनुभवी चेहरे अपने करियर के महत्वपूर्ण पड़ाव पर खड़े नजर आ सकते हैं. इस सीरीज के दौरान एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं, जिसका नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है.
यह वह खिलाड़ी है जिसने अपनी हरफनमौला प्रतिभा से अनगिनत बार टीम को मुश्किलों से निकाला है, जिसने अपनी कलाइयों की जादूगरी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नाच नचाया है और जिसने अपनी शानदार फील्डिंग से असंभव को संभव कर दिखाया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ओवल का ऐतिहासिक मैदान एक बार फिर एक ऐसे भावनात्मक पल का गवाह बन सकता है, जैसा हमने कुछ साल पहले देखा था.
MS Dhoni की तरह द ओवल में खेलेगा आखिरी मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. क्रिकेट जगत में 'सर जडेजा' के नाम से मशहूर यह खिलाड़ी अपनी स्पिन गेंदबाजी, विस्फोटक बल्लेबाजी और बिजली-सी तेज फील्डिंग के लिए जाना जाता है.
गुजरात के जामनगर से निकले इस हीरे ने अपनी मेहनत और जुनून से भारतीय क्रिकेट में एक अलग मुकाम हासिल किया है. लेकिन उनका टेस्ट करियर किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है. कई बार उन्हें अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. वहीं, अब अटकलें लगाई जा रही है कि रवींद्र जडेजा द ओवल में अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं.
संन्यास का कर सकते हैं ऐलान
गौरतलब यह है कि बढ़ती उम्र के कारण रवींद्र जडेजा इंग्लैंड दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इस सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाएगा। लिहाजा, अगर जड्डू श्रृंखला के समापन के बाद रिटायरमेंट लेते हैं तो ये मैच उनके करियर का आखिरी होगा। बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच ओवल में ही खेला था।
हालांकि, इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान उन्होंने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दौरान किया था। रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी का रिश्ता सिर्फ एक कप्तान और खिलाड़ी का नहीं, बल्कि उससे कहीं बढ़कर है. धोनी ने हमेशा जडेजा की प्रतिभा पर भरोसा दिखाया, खासकर जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में संघर्ष कर रहे थे. धोनी (MS Dhoni) ने जडेजा को खुलकर खेलने की आजादी दी और उन्हें हरफनमौला के रूप में विकसित होने में मदद की.
- रवींद्र जडेजा टेस्ट से ले सकते हैं संन्यास: बढ़ती उम्र के चलते संभावना है कि रवींद्र जडेजा इंग्लैंड दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाएगा।
- द ओवल एक बार फिर बनेगा विदाई का गवाह: 2014 एमएस धोनी (MS Dhoni) ने द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
- MS Dhoni से खास रिश्ता: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने कप्तानी कार्यकाल में जडेजा को हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में तराशा। धोनी का उन पर विश्वास ही था जिसने जडेजा को आत्मविश्वास के साथ खेलने और खुद को साबित करने का मंच दिया।
ENG vs IND टेस्ट सीरीज शेड्यूल
तारीख | मुकाबले का विवरण | समय (IST) | स्थानीय समय |
---|---|---|---|
20 जून (शुक्रवार) - 24 जून (मंगलवार) | भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट - हेडिंग्ले, लीड्स | दोपहर 3:30 बजे | सुबह 11:00 बजे (स्थानीय) |
2 जुलाई (बुधवार) - 6 जुलाई (रविवार) | भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट - एजबेस्टन, बर्मिंघम | दोपहर 3:30 बजे | सुबह 11:00 बजे (स्थानीय) |
10 जुलाई (गुरुवार) - 14 जुलाई (सोमवार) | इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट - लॉर्ड्स, लंदन | दोपहर 3:30 बजे | सुबह 11:00 बजे (स्थानीय) |
23 जुलाई (बुधवार) - 27 जुलाई (रविवार) | इंग्लैंड बनाम भारत, चौथा टेस्ट - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर | दोपहर 3:30 बजे | सुबह 11:00 बजे (स्थानीय) |
31 जुलाई (गुरुवार) - 4 अगस्त (सोमवार) | इंग्लैंड बनाम भारत, पांचवां टेस्ट - केनिंग्टन ओवल, लंदन | दोपहर 3:30 बजे | सुबह 11:00 बजे (स्थानीय) |
यह भी पढ़ें: धोनी ने ढूंढ निकाला बुमराह जैसा घातक गेंदबाज, ऑक्शन में करोड़ो की बोली लगाकर CSK को बनाएंगे IPL चैंपियन
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर