धोनी के चेले ने खोली टीम इंडिया की पोल, भारत के वनडे सीरीज हारने पर जमकर उगला जहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

श्रीलंका के खिलाफ हार झेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय बल्लेबाज सुर्खियों में आ गए हैं। इस वजह से टीम और हेड कोच गौतम गंभीर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच एमएस धोनी के चेले ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। श्रीलंका के सीरीज जीत जाने के बाद उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजी क्रम पर निशाना साधा और अपने बयान में जमकर आग उगली है।

धोनी के चेले ने Team India के खिलाफ उगली आग

  • श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। रोहित शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को प्रभावित किया था।
  • लेकिन विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा है। इसकी वजह से टीम इंडिया को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रह है।
  • इस बीच एमएस धोनी के चेले ने भी भारतीय टीम के बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। श्रीलंका के जीत दर्ज करने के बाद इस खिलाड़ी ने कहा कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को छोटी बाउंड्री पर खेलने की आदत है।

Team India के सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज ने दिया बयान

  • आईपीएल में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज ने महीश थीक्षणा भारतीय बल्लेबाजों को लेकर कहा कि,
  • मेरे लिए यह एक टीम के रूप में आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। हम टी20 सीरीज 3-0 से हार गए। इससे पूरी टीम निराश थी और हमने इसे प्रेरणा के रूप में लिया।
  • तीसरे मैच खेलकर और 1997 के बाद श्रृंखला जीतने से बहुत खुश हूं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है और मुझे एकादश का हिस्सा होने पर वास्तव में गर्व है।

भारतीय खिलाड़ियों को छोटी बाउंड्री पर खेलने की आदत ही- महीश थीक्षणा

  • महीश थीक्षणा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, टीम इंडिया (Team India) को आमतौर पर भारत में अच्छे विकेटों और छोटी सीमाओं पर खेलने की आदत है।
  • हम जानते थे कि प्रेमदासा में खेलते हुए अगर थोड़ी सी भी टर्न मिलती है तो हम उसका फायदा उठा सकते हैं क्योंकि हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं।
  • घरेलू मैचों में भी विकेट ऐसे ही होता है, इसलिए हमारे बल्लेबाजों को पता है कि कैसे खेलना है। जब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने सोचा था कि विकेट पहले दो मैचों की तुलना में काफी बेहतर होगा।

श्रीलंका टीम की गेंदबाजी से हुआ ये खिलाड़ी खुश

  • टीम इंडिया के प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए महीश थीक्षणा ने दावा कि, हमें पिछले कुछ मैचों की तुलना में अधिक अच्छी गेंदें डालनी थीं। रोहित बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने मेरी गेंदों पर शॉट्स मारना शुरू किया।
  • असिथा ने अच्छी शुरुआत की और वापस आकर शुबमन गिल को आउट किया। फिर वेल्लालगे और वेंडरसे ने शानदार प्रदर्शन किया।
  • पहले गेम में हसरंगा, अकिला ने दोनों गेम में किफायती गेंदबाजी की। मैं और अधिक डॉट गेंद फेंकना चाहता था। यह एक टीम प्रयास था। सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया, इसलिए हम 2-0 से जीत गए।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित-गंभीर की इस बेवकूफी के चलते भारत की शर्मनाक हार, श्रीलंका ने 27 साल बाद रचा इतिहास, 2-0 से ODI सीरीज में दी मात

यह भी पढ़ें: वेंकटेश अय्यर का सनसनीखेज बयान, बुमराह को नजरंदाज कर शाहीन अफरीदी को बताया दुनिया का बेस्ट गेंदबाज

MS Dhoni indian cricket team IND vs SL Maheesh Theekshana IND vs SL 2024