WATCH: इधर पिता धोनी की आंखे हुई नम, उधर बेटी जीवा ने CSK की जीत के लिए मांगी दुआएं, तस्वीर में छुपा है बड़ा राज

Published - 30 May 2023, 12:42 PM

WATCH: इधर पिता MS Dhoni की आंखे हुई नम, उधर बेटी जीवा ने CSK की जीत के लिए मांगी दुआएं

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. आखिरी ओवर तक खेले गए इस मुकाबले को सीएसके ने पांच विकेट से अपने नाम कर चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा जमाया. सांस रोक देने वाले इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर एमएस धोनी (MS Dhoni)की बेटी ज़िवा सिंह धोनी की एक तस्वीरें वायरल हो रही है. इस खूबसूरत तस्वीर पर फैंस अपना प्यार लूटा रहे हैं. लेकिन वायरल हो रही इस तस्वीर के पीछे का राज़ कुछ और ही है

ज़िवा मांग रही हैं दुआएं

गौरतलब है कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने बीती रात खेले गए फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया. माही फैंस चेन्नेई को फाइनल जीताने के लिए दुआएं मांग रहे थे. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि सीएसके की नन्ही फैंस और एमएस धोनी की बेटी ज़ीवा सिंह धोनी अपने पिता की टीम को चैंपियन बनाने के लिए दुआएं मांगती हुई नज़र आ रही है.

भगवान ने उनकी दुआ को सुन भी लिया और सीएसके चैंपियन बन गई. लेकिन हम आपको बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर इस साल की नहीं बल्कि साल 2021 की है. दरअसल यह तस्वीर साल 2021 की है जब सीएसके और दिल्ली कैपिटलस की टीम दुबई में आमने सामने थी.

ट्रॉफी के साथ ज़िवा ने खिंचाई फोटो

हालांकि इस साल ज़ीवा सिंह धोनी अपने पिता का फाइनल मैच में स्पोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची थी. उन्होंने इस साल अपने पिता के लिए दुआ मांगी और भगवान ने उनकी दुआ को सुन भी लिया और सीएसके ने साल 2023 की आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया. वहीं मैच के बाद ज़ीवा सिंह धोनी ने ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई जिसकी तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में ज़ीवा के अलावा रवींद्र जडेजा की भी बेटी नज़र आ रही हैं.

आखिरी गेदं पर मुकाबला किया अपने नाम

Ravindra Jadeja
गौरतलब है कि सीएसके को आखिरी ओवर में 13 रन की दरकार थी. ऐसे में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद मोहित शर्मा के हाथ में थमाई. मोहित शर्मा ने शुरुआत की चार गेंद को स्टीक स्थान पर डाला. वहीं आखिरी की 2 गेंद में सीएसके को 10 रन चाहिए थे ऐसे मे रवींद्र जडेजा ने एक छक्का और एक चौका जड़ कर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया. जडेजा ने 6 गेंद मे 15 रन जड़े थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में शुभमन गिल ने तोड़ डाला कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, इन 5 बड़े कारनामों से रचा इतिहास

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 CSK vs GT