WPL में दिखी एमएस धोनी की दीवानगी, बल्ले पर माही का नाम और जर्सी नंबर लिखकर उतरीं UP खिलाड़ी, फिर ठोकी तूफानी फिफ्टी
Published - 06 Mar 2023, 05:58 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। लाखों लोग उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं। संन्यास लेने के सालों बाद भी क्रिकेट गलियारों में उनके नाम का एक अलग ही बोलबाला है। उभरते हुए सितारों के लिए माही हमेशा से ही प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। इसी वजह से उन्हें अपना आइडल मानने वाले क्रिकेट जगत में कई हैं। वहीं, महिला प्रीमियर लीग 2023 में भी माही की दीवानगी देखने को मिली और ये दीवनगी फैंस नहीं बल्कि मैदान पर खेलने उतरी महिला खिलाड़ी में देखने को मिली। उनकी ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
MS Dhoni का नाम अपने बल्ले में लिख इस खिलाड़ी ने साबित की अपनी दीवानगी
5 मार्च को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा मैच खेला गया। ये मुकाबला काफी ही रोमांचक रहा। रविवार को हुए इस मैच में दर्शक को कई दिलचस्प वाकया देखने को मिला। इसी बीच एक ऐसा पल सबके सामने आया, जिसे भुला पाना किसी भी भारतीय फैन के लिए आसान नहीं होगा। पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उनके (MS Dhoni) कई प्रशंसक हैं। ऐसा ही एक फैन यूपी और गुजरात के मैच में सामने आया है।
MS Dhoni के नाम के साथ मैदान पर उतरी ये खिलाड़ी
दरअसल, गुजरात के खिलाफ हुए मैच में यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज किरण नविगिरे (Kiran Navgire) जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी तो उनके बल्ले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम उनके बल्ले पर लिखा हुआ था। माही के नाम के अलावा बल्ले पर उनकी जर्सी के नंबर यानी 07 भी लिखा था। माही (MS Dhoni) को अपने बल्ले और जर्सी नंबर पर देखकर यह पता लगाना मुश्किल नहीं है कि किरण एमएस की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। उनके इस जेस्चर ने लाखों फैंस के दिलों को जीत लिया।
अर्धशतकीय पारी खेल बनाया सबको अपना दीवाना
किरण के इस जेस्चर ने तो फैंस के दिल को जीता ही लेकिन उनके पारी ने भी सबको खासा प्रभावित किया। उन्होंने टीम के लिए मुश्किल वक्त में अहम पारी खेल शानदार प्रदर्शन दिखाया। जब महज 13 ओवरों में टीम का एक विकेट गिर चुका था तब उन्होंने 43 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की बल्लेबाजी की। हालांकि, इस लड़ाकू पारी को वो ज्यादा आगे तक नहीं ले जा सकी। मगर उनके इस स्कोर ने टीम को हारा हुआ मैच जिताने में काफी मदद की।
यह भी पढ़ें: पहले RCB को धोया, फिर बीच मैदान पर करने लगी भांगड़ा, दिल्ली की जेमिमा जीत ले गई करोड़ों दिल, VIDEO वायरल
Tagged:
MS Dhoni kiran navgire WPL WPL 2023