New Update
MS Dhoni: टीम इंडिया (Team Indian) जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैच 10 विकेटों से जीत लिया. इसी के साथ 3-1 से सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया.
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक युवा खिलाड़ी गिल ने इंटरनेशनल टी20 में डेब्यू का मौका दिया. लेकिन. अपने खराब प्रदर्शन से कप्तान ही नहीं चयनकर्ताओं का भी दिल तोड़ दिया. अब भविष्य में इस प्लेयर को शायद ही कभी मौका मिल पाए.
MS Dhoni के चेले को मिला डेब्यू का मौका
- जिम्बाब्वे दौरे पर यंग टीम को भेजा गया है. इस सीरीज टी20 सीरीज में अधिकांश अनकैप्ड प्लेयर्स को चांस मिला है.
- अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन को टी20 प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला.
- लेकिन, शुरूआती 3 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कीरीब माने जाने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को चांस नहीं मिला पाया.
- मगर, चौथे मुकाबले में आवेश खान को प्लेइंग-11 से बाहर कर तुषार देशपांडे को डेब्यू कैप थमाई गई.
अपने खराब प्रर्दशन से तुषार देशपांडे ने तोड़ा दिल
- तुषार देशपांडे ने आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है.
- उन्होंने CSK को अपनी घातक बॉलिंग के दम पर काफी मैच जीताए हैं. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके करियर का आगाज फिका रहा.
- पहले मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने तुषार कीगेंदबाजी को बौना साबित कर दिया और जमकर रन बटोरे.
- उन्होंने 3 ओवरों में 10 की इकॉनॉमी से 30 रन लुटा दिए औ 1 विकेट लेने में ही सफल रहे.
भविष्य में जगह मिलना हो सकता है मुश्किल
- भारतीय खिलाड़ी तुषार देशपांडे के पास सुनहारा मौका था कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन चयनकर्ताओं के दिल में विश्वास पैदा कर सके.
- ताकि उन्हें भविष्य में टीम इंडिया में मौके मिल सके. लेकिन, वह ऐसा करने में सफल नहीं हो सके.
- उनका डेब्यू मैच साधारण रहा. अब शायद ही उन्हें टीम इंडिया में खेलने को मिले. क्योंकि श्रीलंका दौरे पर सीनियर खिलाड़ी टीम में जुड़े जाएंगे.
- जबकि जुनियर प्लेयर्स की छुट्टी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़े: एमएस धोनी के इन 3 चहेतो को गौतम गंभीर नहीं डालेंगे घास, पहली फुर्सत में ही निकालने वाले हैं बाहर