हर साल IPL में नई गर्लफ्रेंड लेकर आता है धोनी का जिगरी दोस्त, बिना शादी कर रखे हैं 3 बच्चे

Published - 04 Mar 2023, 10:12 AM

हर साल IPL में नई गर्लफ्रेंड लेकर आता है धोनी का जिगरी दोस्त, बिना शादी कर रखे हैं 3 बच्चे

आईपीएल के सबसे सफल के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कमाल की कप्तानी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बनाया है. इसीलिए उन्हें आईपीएल में रोहित शर्मा के बाद सबसे अच्छा कप्तान माना जाता है.उन्होंने CSK को फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने अपना अहम योगदान निभाया है.

वहीं हर साल नीलामी के दौरान नए खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा बनते हैं. जिसके चलते खिलाड़ियों की धोनी के साथ अच्छी दोस्ती हो जाती है. इस लिस्ट में उनका एक करीबी और बेहद खास दोस्त है जिसके पास 3 गर्लफ्रेंड हैं और तीनों से हैं 3 बच्चे हैं लेकिन किसी से शादी नहीं की है. यह खिलाड़ी IPL के हर सीजन में अपने साथ नया पार्टनर लेकर आता है. यह बड़ा खुलासा उनकी नकी पर्सनल लाइव के बारे में सबसे पहले खुलासा टीम-मेट दीपक चाहर ने किया था.

धोनी के खास दोस्त के पास है 3 गर्लफ्रेंड

MS Dhoni birthday: Dwayne Bravo shares teaser of new song 'Number 7' dedicated to Chennai Super Kings captain - myKhel

क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. बता दें कि क्रिकेट के खिलाड़ियों का ग्लैमर की दुनिया से पुराना नाता रहा है. यही वजह की वह फैंस के बीच सुर्खियों का विषय बना रहते हैं.

वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खास कहे जाने वाले ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने चेन्नई की टीम से संन्यास ले लिया है.

लेकिन इस साल उन्हें CSK का बॉलिंग कोच नियुक्त कर दिया गया है. लेकिन उनकी अपनी ही एक दिलचस्प कहानी है. IPL के दौरान यह खिलाड़ी हर साल एक नई गर्लफ्रेंड के साथ भारत आता है. उसकी अबतक 3गर्लफ्रेंड है. तीनों गर्लफ्रेंड से उसके पास बच्‍चे हैं और किसी एक भी गर्लफ्रेंड से ब्रावो ने शादी नहीं की है.

1. ड्वेन ब्रावो की पहली गर्लफ्रेंड

रेगिना रेमजित
रेगिना रेमजित

एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान पर जितने शांत नजर आते हैं. वहीं उनके दोस्त ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) मैदान के बाहर उतने ही खटखट नजर आते हैं.ड्वेन ब्रावो की पहली गर्लफ्रेंड का नाम रेगिना रेमजित है. वो एंटरप्रेन्योर हैं और मिस बार्बाडोस रह चुकी हैं. रेमजिता साल 2013 में मिस वर्ल्‍ड की कंटेस्‍टेंट भी थी. उनके बुटिक का नाम 11 स्‍ट्रीट बुटिक है. वो लंबे वक्‍त से ब्रावो को डेट कर रही हैं.

2. ड्वेन ब्रावो की दूसरी गर्लफ्रेंड

Meet CSK All-rounder Dwayne Bravo's Stunning Girlfriend Josanna Khita Gonsalves - Is She The Hottest Cricket WAG in Town?

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) हफनमौला खिलाड़ी है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. उन्हें भारत में आईपीएल के दौरान मस्ती करते हुए देखा गया है. इसीलिए वह अपने लाइफ स्टाइल को सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं अब ड्वेन ब्रावो की दूसरी गर्लफ्रेंड के बारे बात करें तो उनका नाम जोसना खिता गोंजाल्वेस है. बता दें जोसना खिता गोंजाल्वेस पेशे से शेफ हैं. दुनिया की खाने से संबंधित वेबसाइट और मैगजीन के लिए भी वो काम करती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दांवा किया जाता है कि साल 2017 में ब्रावो रेगिना रेमजिता के रिश्तों में खटास आ गई थी जिसकी वजह से यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. इसके बाद उनके जीवन में जोसना आई. वो खाने पीने की रेसेपी के संबंध में काफी ट्यूटोरियल देती हैं. दुनिया की खाने से संबंधित वेबसाइट और मैगजीन के लिए भी वो काम करती हैं.

3. ड्वेन ब्रावो की तीसरी गर्लफ्रेंड

 जोसना की लाइफ हर कैरेबियाई नागरिक की तरह ही है. वो भी बीच पर दोस्तों के साथ पार्टी करती हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अकसर वो फ्रेंड्स के साथ मस्ती की फोटो अपलोड करती हैं.

अंत में एमएश धोनी (MS Dhoni) के जिगरी दोस्त ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की तीसरी गर्लफ्रेंड के बारे में गूगल पर कोई ज्यादा जानकारी कोई जानकारी उपलब्‍ध नहीं है ब्रावो ने कभी इस संबंध में किसी मंच पर कुछ भी नहीं बताया है.

बता दें कि ब्रावो के बेटे का नाम ड्वेन ब्रावो जूनियर और ड्वेड ब्रावो है. उनकी बेटी का नाम ड्वेंसी ब्रावो है.हालांकि अबतक कभी भी ब्रावो ने यह नहीं बताया कि किस गर्लफ्रेंड से उनका कौन सा बच्‍चा है. हालांकि ब्रावो अक्‍सर अपने बच्‍चों के साथ तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

यह भी पढ़े: IND vs AUS: अश्विन ने रचा इतिहास, तो रोहित-विराट ने कटाई नाक, इंदौर टेस्ट में बने कुल 25 बड़े रिकॉर्ड

Tagged:

MS Dhoni csk dwayne bravo ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.