धोनी-रैना से लेकर इन 17 भारतीय खिलाड़ियों को मिला खास सम्मान, MCC की मिली लाइफ टाइम मेंबरशिप

Published - 06 Apr 2023, 08:07 AM

Honorary Life Membership of MCC: धोनी, युवराज, रैना सहित इन 17 क्रिकेटरों को मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने...

Honorary Life Membership of MCC: मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने 5 मार्च को मौजूदा दौर के 17 बेहतरीन क्रिकेटरों को आजीवन सदस्यता देने की घोषणा की. ये सभी क्रिकेटर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन पिछले 15 साल के दौरान इन सभी ने क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है. 17 क्रिकेटरों में पुरुष और महिला दोनों ही क्रिकेटर शामिल हैं. मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने जिन 17 क्रिकेटरों को आजीवन (Honorary Life Membership of MCC) सदस्यता दी है उनमें 5 भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हैं.

किन 5 भारतीय क्रिकेटरों को मिली MCC की आजीवन सदस्यता?

भारत के 5 क्रिकेटरों को मिली मेलबर्न क्रिकेट क्लब की आजीवन सदस्यता
भारत के 5 क्रिकेटरों को मिली मेलबर्न क्रिकेट क्लब की आजीवन सदस्यता

मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने जिन 5 भारतीय क्रिकेटरों को आजीवन सदस्यता (Honorary Life Membership of MCC) देने का फैसला किया है वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह तथा सुरेश रैना. इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों मिताली राज और झूलन गोस्वामी को भी ये सम्मान मिला है. धोनी ने अपनी कप्तानी में जहां भारत को दो विश्व कप और एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीताई है वहीं इन खिताबों को जीतने में युवराज और रैना का भी महत्वपूर्ण रोल रहा है. इसके साथ ही ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले 15 वर्षों के दौरान वनडे क्रिकेट में भारत के बड़े सुपरस्टार रहे हैं.

मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में दुनिया की किसी भी महिला खिलाड़ी से ज्यादा रन बनाए हैं. मिताली ने 232 मैचों की 211 पारियों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं जिसमें 64 अर्धशतक और 7 शतक हैं. इसी तरह झूलन गोस्वामी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. झूलन ने 204 मैचों में 255 विकेट लिए हैं.

इन विदेशी खिलाड़ियों को भी क्लब ने दिया सम्मान

रॉस टेलर और डेल स्टेन को भी मिली MCC की आजीवन सदस्यता
रॉस टेलर और डेल स्टेन को भी मिली MCC की आजीवन सदस्यता

5 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा MCC ने मेरिसा एग्युलेरिया (वेस्टइंडीज), जेनी गुन (इंग्लैंड), मुहम्मद हफीज (पाकिस्तान), राशेल हैंस (ऑस्ट्रेलिया), लौरा मार्श (इंग्लैंड), इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड), मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश), केविन पीटरसन (इंग्लैंड), एमी सेटरवेट (न्यूजीलैंड), अन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) और रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) आजीवन सदस्यता दी है. इन सभी खिलाड़ियों का इनके करियर के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन रहा है.

MCC के अधिकारी ने जताई प्रसन्नता

MCC के मुख्य कार्यकारी और सचिव गाइ लैवेंडर ने 17 खिलाड़ियों को आजीवन सदस्यता देने के बाद कहा, 'हम एमसीसी के मानद आजीवन सदस्यों के नए समूह को अपने साथ जोड़ते हुए प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं, जिन नामों की घोषणा की गई है, वे आधुनिक समय के महानतम खिलाड़ी हैं. उन्हें अपने क्लब के मूल्यवान सदस्यों के रुप में शामिल करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.

ये भी पढ़ें- हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, पिछले सीजन 4 शतक जड़ने वाला मैच विनर खिलाड़ी हुआ IPL 2023 से बाहर

Tagged:

yuvraj singh MS Dhoni team india india cricket team suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.