MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से कुछ दिन पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि, नए सीजन में नए रोल में. धोनी की इस पोस्ट के कई मायने निकाले गए. कई रिपोर्टों में उनके ओपनिंग करने की बात सामने आई थी क्योंकि टीम के नियमित ओपनर डेवन कॉन्वे इंजर्ड हैं.
धोनी ने अपने फैंस को हैरान करते हुए सीएसके (CSK) की कप्तानी छोड़ दी और ऋतुराज को अगला कप्तान बनवा दिया. अब धोनी और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जडेजा धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के बारे में कुछ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं.
MS Dhoni और साक्षी पर क्या बोले जडेजा?
- आईपीएल एक ऐसा इवेंट है जिसमें मैच के अलावा भी कई कार्यक्रम होते रहते हैं जिससे खिलाड़ियों को आपस में इंटरेक्ट करने का अवसर मिलता है.
- सीएसके के एक ऐसे ही कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एमएस धोनी (MS Dhoni), शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा बैठे हुए हैं.
- इसी कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में जडेजा कहते हैं कि, मुझे नहीं लगता कि जैसा माही भाई ने मुझे गोद में उठाया था वैसा साक्षी भाभी को छोड़ किसी और को उठाया होगा.
- जडेजा ने ये बात हँसते हँसते कही और इस बात को सुनकर एमएस धोनी जडेजा की तरफ देखकर मुस्कराने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Ravindra Jadeja said "I think after Sakshi bhabhi, I am the only guy who lifted by Mahi Bhai (smiles)".
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 30, 2024
- And MS Dhoni's smiles was priceless when Jadeja said this..!!! ❤️ pic.twitter.com/Xi5VttkUdn
कब की है घटना?
- आईपीएल 2023 के फाइनल में आखिरी 2 गेंदों पर सीएसके को जीत के लिए 10 रन की जरुरत थी.
- स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा था और गेंद गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा के हाथ में जिन्होंंने पहली 4 गेंदे अच्छी फेंकी थी लेकिन आखिरी दो गेंदों पर जडेजा छक्का और चौका लगाते हुए सीएसके को 5 वीं बार चैंपियन बना दिया.
- इस जीत से एमएस धोनी (MS Dhoni) इतने खुश थे कि उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया. ये तस्वीर तब भी काफी वायरल हुई थी.
फैंस को एमएस धोनी 'द हिटर' का इंतजार
- आईपीएल के 17 वें सीजन में लंबे बाल के साथ उतरे एमएस धोनी (MS Dhoni) से फैंस को कुछ नए की उम्मीद थी लेकिन लीग की शुरुआत से पहले ही टीम की कप्तानी छोड़ उन्होंने फैंस को निराश कर दिया.
- अब फैंस की चाहत ये है कि वे बल्लेबाजी के लिए आएं और लंबे लंबे छक्के लगाएं. पिछले 2 मैचों में मौका होने के बावजूद धोनी बैटिंग के लिए नहीं आए.
- देखना होगा कि उन्हें बैटिंग करते देखने का मौका तीसरे मैच में मिलता है या कब मिलता है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या ने अचानक IPL 2024 से लिया ब्रेक, लौट चुके हैं अपने घर, अब इस मैच से करेंगे वापसी