WATCH: हाथ में भगवत गीता और चेहरे पर मुस्कान, MS Dhoni ने खुद खोल दिया अपनी सफलता का राज

IPL 2023 क खिताब अपने नाम करने वाले CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बिखेर रहे हैं. गौरतलब है कि इस बार एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने शानदार खेल दिखाया और फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया. सीएसके को जीताने में एमएस धोनी का बड़ा योगदान रहा.

हालांकि एमएस धोनी ने इस बार आईपीएल में भी चर्चा का विषय बने रहे. वहीं एमएस धोनी जीत के बाद फुरसत के पल बिताते हुए नज़र आए जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

वायरल हो रही है MS Dhoni की तस्वीर

MS Dhoniगौरतलब है पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इस बार सीएसके के लिए शानदार कप्तानी करते हुए ट्रॉफी पर पांचवी बार कब्ज़ा जमाया. वहीं एमएस धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रही है जिसमें एमएस धोनी को एक कार में बैठे हुए देखा जा सकता है.

माही गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठ, भगवदगीता किताब को लेकर मुस्कुरा रहे हैं. गौरतलब है कि माही किताब पढ़ने के काफी शौकीन है. अक्सर वह अपने फुरसत के पल में समय बिताने के लिए किताब का सहारा लेते हैं. फिलहाल उनकी इस तस्वीर को फैंस पसंद कर रहे हैं.

भगवान कृष्ण के भक्त हैं धोनी

MS Dhoniगौरतलब है कि एमएस धोनी को अक्सर मंदिर जाते हुए देखा जाता है. साल 2011 में विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने अपना मुंडन भी करवाया था. वहीं आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम करने के बाद धोनी गाड़ियों में भगवदगीता को लेकर मुसकुरा रहे हैं. फैंस इस तस्वीर पर अपना प्यार जमकर बरसा रहे हैं. तस्वीर को अब तक 6 लाख से अधिक लगो देख चुके हैं.

माही ने निभाया है अहम किरदार

MS Dhoni

इस सीज़न सीएसके के लिए एमएस धोनी ने अहम भूमिका निभाई है.उन्होंने इस बार युवा खिलाड़ियों को अधिक मौका देते हुए खुद एक फिनिशर की भूमिका निभाई है. इस सीज़न एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने 16  मैच में 34.67 की औसत के साथ 104 रन बनाए हैं. हालांकि एमएस धोनी ने इस सीज़न 185.71 की औसत के साथ बल्लेबाज़ी की है जो उनका अबतक आईपीएल सीज़न में बेस्ट स्ट्राइक रेट रहा है.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम