क्रिकेट के बाद MS Dhoni ने अब टेनिस में बिखेरा अपना जादू, जीता JSCA टेनिस टूर्नामेंट
Published - 16 Nov 2022, 04:57 AM

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अन्य खेलों में भाग लेकर उनमे भी नाम कमाने की पूरी कोशिश की है. ऐसे में उन्होंने रांची में कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस टूर्नामेंट में भी भाग लिया. जिसका आयोजन जेएससीए स्टेडियम में किया गया.
वहीं धोनी ने क्रिकेट की तरह इस टूर्नामेंट में भी अपना जलवा बिखेरा और चैंपियन बन गए. जिसके बाद अब वह चारों ओर चर्चा में बने हुए हैं. धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट के बाद अब खुद को टेनिस में भी साबित किया है.
MS Dhoni ने जीता क्रिकेट क्लब टेनिस टूर्नामेंट
आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने जेएससीए टेनिस चैंपियनशिप में सुमित बजाज के साथ मिलकर मेंस डबल्स का खिताब जीता है. सोमवार 14 नवंबर को खेले गए फ़ाइनल मुकाबले के बाद माही समेत उनकी टीम सुमित बजाज, रोहित ओर विनीत को ट्रॉफी थमाई गई.वहीं एमएस ने अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान अकेडमी में लॉन टेनिस सीखने आए बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया. इसके साथ ही धोनी की टीम ने फ़ाइनल में कैफ. कन्हैया, दीपंकर और रसेल की टीम को माता दी.
MS Dhoni wins the JSCA Tennis Championship in doubles event. pic.twitter.com/wfZeQKRgiU
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2022
2020 में कहा था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा
41 वर्षीय एमएमस धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 15 अगस्त को व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सबको रिटायरमेंट के बारे में बताया था. वहीं धोनी टेस्ट क्रिकेट से तो साल 2014 में ही रिटायर हो गए थे.
एमएस धोनी ने अपने करियर में भारत के लिए कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 4876, 10773, और 1617 रन बनाए हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 16 शतक और 108 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. वहीं धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को साल 2007 का T20 विश्वकप, 2011 का वनडे वर्ल्डकप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी भी जिताई है.