IPL 2023 नहीं बल्कि इस सीजन संन्यास लेंगे एमएस धोनी, खुद सुरेश रैना ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी
Published - 16 Mar 2023, 11:07 AM

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) लीजैंड लीग में इंडिया महाराज की तरफ से खेल रहे है। इस टीम की कमान दो बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे चुके पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर के हाथों में है। जहां टीम इंडिया को बीते बुधवार यानी 15 मार्च को सुरेश रैना की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद भी हार का मुंह देखने को मिला है। इसी बीच सुरेश रैना ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
Suresh Raina ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान
आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। इस बार रविंद्र जडेजा की जगह एक बार फिर से टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में सौपी गई है। वह इस साल आईपीएल के लिए सुपर एक्साइटेड लग रहे है। वह लगातार इस लीग को लेकर मैदान पर मेहनत और अभ्यास सत्र में अपनी हिटिंग पावर का प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी और सीएसके स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने भाई जैसे दोस्त माही को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लीजेंड क्रिकेट लीग में बातचीत करते हुए कहा कि,
"धोनी आईपीएल 2024 भी खेल सकते हैं, वह सुपर फिट हैं, अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और इस साल प्रदर्शन पर निर्भर करते हैं।"
बता दे कि सीएसके की टीम मैनेजमेंट ने एक बयान दिया था कि धोनी इस साल आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चैन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेल सकते है। हालांकि, अभी तक इस बात की धोनी की तरफ से कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Suresh Raina खेली शानदार पार
बुधवार यानी 15 मार्च को इंडिया महाराज बनाम वर्ल्ड जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम से रिटार्यर्ड हो चुके बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कमाल की पारी खेल कर हर किसी को चौका कर रख दिया है। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
हरभजन एंड कम्पनी ने फिंच की टीम के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 137 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे जायंट्स की टीम ने 8 गेंद शेष मुकाबले को 3 विकेट से जीता। साथ ही इस मुकाबले में रैना ने 119.51 के स्ट्राइक रेट से 49 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।