ब्रेकिंग न्यूज: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पांच साल और आईपीएल खेलेंगे एमएस धोनी, सामने आई वजह  

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ब्रेकिंग न्यूज: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पांच साल और आईपीएल खेलेंगे एमएस धोनी, सामने आई वजह  

चार बार चेन्नई सुपर किंग्स को खिताबी चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की फैन फॉलोइंग इस सीज़न अलग अंदाज़ में देखने को मिल रही है. क्रिकेट फैंस इस बार धोनी को स्पोर्ट करने के लिए स्टेडियम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. धोनी के फैंस ऐसा कयास लगा रहे हैं कि इस बार उनका आखिरी आईपीएल सीज़न होने वाला है. लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट कुछ और ही अनुमान लगा रहे हैं उनका मानना है कि एमएस धोनी अभी कुछ साल और आईपीएल खेल सकते हैं. क्या है इसके पीछे की वजह आइये जानते हैं.

पांच साल और आईपीएल खेलेंगे एमएस धोनी

publive-imageधोनी के आईपीएल संन्यास के चर्चे हमें आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं. लेकिन माही अचानक अपना फैसला लेने के लिए जाने जाते हैं. वहीं यूसुफ पठान ने इस मसले पर बात-चीत करते हुए कहा कि

“धोनी को क्यों जाना चाहिए. नए इंपैक्ट नियम के तहत वह पांच साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं. हालांकि वह कप्तान नहीं हो सकते हैं. लेकिन उनके फैंस सीएसके के मेंटर के रूप में देखना चाहेंगें. मेरी राय में धोनी अगले पांच साल तक खेलना जारी रख सकते हैं”.

धोनी में अभी क्रिकेट बाकी है- युसूफ

publive-imageगौरतलब है कि इस बार माही, सीएसके के लिए बतौर फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. वह इस बार आखिरी की कुछ गेंद खेलने के लिए आते हैं और दर्शकों से वाहवाही लूट लेते हैं. वहीं धोनी की बॉडी लैंग्वेज को देख ऐसा नहीं लगता है कि उन्हें संन्यास लेना चाहिए. धोनी के संन्यास को लेकर यूसुफ पठान ने कहा “धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. घुटने में दर्द के बावजूद उन्होंने बड़े बड़े छक्के लगाए हैं. यह उनके खेल की खूबसूरती को दर्शाता है”.

सीएसके भी कर रही है दमदार प्रदर्शन

publive-imageआईपीएल अब अपने अंतिम चरण की ओर दस्तक दे रहा है. इस सीज़न कुछ टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ टीमों ने निराश भी किया. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम ने माही की कप्तानी में कुल 13 मैच खेले हैं और 7 मुकाबले को अपने नाम किया है. टीम 15 अंक के साथ अंक तालिका में नंबर 2 पर बनी हुई है. सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लीग का आखिरी मुकाबला जीतना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: भारत में ही रहकर टीम इंडिया को WTC में हराने की साजिश रच चुके हैं रिकी पोंटिंग, अब इस नौसिखिए के लिए लगाई खास गुहार 

MS Dhoni Yusuf Pathan एमएस धोनी IPL 2023