आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई इस सीजन के लिए मैगा ऑक्शन को लेकर तैयारिया कर रही है। मेगा ऑक्शन को लेकर सभी नियम जारी कर दिए गए हैं। इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2025 के मैगा ऑक्शन के पहले बीसीसीआई की तरफ से नियम जारी होने के बाद साफ हो गया है कि एक टीम 5 खिलाड़ियों को रीटेन कर पाएगी और एक खिलाड़ी को राइट टू मैच के तहत टीम में बरकरार रख पाएंगे।
यह भी पढ़िए- IND vs BAN: बांग्लादेशी फैन के ड्रामे से तंग आई UP पुलिस, रातों-रात खदेड़ा बांग्लादेश, बेईमानी कर आया था भारत
IPL 2025 में खेलेंगे MS Dhoni
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ चुकी है। उनके फेवरेट थाला यानि कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर से सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। नई रीटेंशन पॉलिसी के सामने आने के बाद उनका आईपीएल खेलने का रास्ता साफ हो गया है।
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अगर किसी खिलाड़ी ने पिछले 5 सालों में कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और वो बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं है तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा। इस पॉलिसी के तहत सीएसके मैनेजमेंट धोनी (MS Dhoni) को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रीटेन कर सकती है।
आईपीएल 2024 में छोड़ी MS Dhoni ने CSK की कप्तानी
आईपीएल के पहले सीजन से सीएसके की कप्तानी कर रहे धोनी (MS Dhoni) ने साल 2022 में पहली बार टीम की कप्तानी छोड़ी थी। इस सीजन में टीम ने जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन उस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब हो गया और खुद जडेजा भी दवाब के चलते सही नहीं खेल पा रहे थे। जिसके चलते बीच आईपीएल में उन्होंने दोबारा कप्तानी का भार उठा लिया। इसके बाद साल 2023 के सीजन में उन्होंने खुद कप्तानी की और टीम को खिताब दिलाया। साल 2024 में कप्तानी छोड़ते हुए टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया।
मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई के नए नियम
बीसीसीआई की तरफ से नए आईपीएल सीजन में होने वाले ऑक्शन को लेकर नए नियम जारी कर दि एहैं. इन नए नियमों के मुताबिक हर टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन और 1 खिलाड़ी के लिए आरटीएम यानि की राइट-टू-मैच के तहत टीम में रख सकती है। एक टीम अपने 6 खिलाड़ियों को टीम में रख सकती है लेकिन उसके लिए उसे राशि का इस्तमाल करना होगा। आपको बता दें इसमें 5 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होगा।
यह भी पढ़िए- IND vs BAN: ये 3 खिलाड़ी टी20 सीरीज में मौका पाने के थे हकदार, BCCI की राजनीति के चलते हुए बाहर