अगले साल फिर IPL खेलेंगे एमएस धोनी! पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस पर दिया जवाब
Published - 30 Apr 2025, 03:34 PM

आईपीएल के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का पंजाब किंग्स से सामना हुआ. इस मैच में टॉस के दौरान महेंद्र सिंध धोनी (MS Dhoni) आए. उनके मैदान पर आते ही शोर मीटर काफी तेजी से बढ़ा. इतना तो बनता ही था क्योंकि, यह मैच सीएसके अपने अपने जो खेल रही थी. लेकिन, चेन्नई की टीम होम गाउंड पर एडवांटेज उठा नहीं पाई है. वहीं इस मैच में टॉस के दौरान कमेंटटेटर डैन मॉरिसन धोनी से पूछा कि क्या ये आपका IPL का आखिरी सीजन होगा ? धोनी के जवाब के बाद सबके कान खड़े हो गए. आइए आपको बताते हैं धोनी ने अपने आखिरी आईपीएल मैच को लेकर क्या कुछ कहा ?
MS Dhoni ने आईपीएल से संन्यास लेने पर दिया ये बड़ा बयान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/30/1YMnFehZS4uUYUHV6TNv.jpg)
आईपीएल (IPL) के हर सीजन में महेंद्र सिंध धोनी (MS Dhoni) से सवाल पूछा जाना लाजमी है कि ये उनका आईपीएल का आखिरी सीजन होगा या नहीं. वहीं आईपीएल 2025 के 49वें मैच के टॉस के दौरान धोनी से कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने पूछा कि क्या आप IPL 2026 में खेलेंगे. इस सवाल के जबाव के बाद स्टेडियम में आए थला के फैंस हैरान रह गए.
लेकिन, धोनी का हर बार की तरह जवाब सैम ही था. धोनी ने कहा कि ''मुझे नहीं पता कि मैं अगला सीजन खेलूंगा या नहीं''. धोनी 43 साल की उम्र में 18वां सीजन खेल रहे हैं. लेकिन, उनका शरीर अब साथ नहीं देता है. जिसकी पुष्टी खुद धोनी भी कर चुके हैं. मगर, इस उम्र में उनका क्रिकेट खेलना काबिले ए तारीफ है.
🚨 Toss 🚨@PunjabKingsIPL won the toss and elected to field against @ChennaiIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
Updates ▶️ https://t.co/eXWTTv7Xhd #TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/xFdgaB2zOx
बीच सीजन में ही धोनी को संभालनी पड़ी CSK की कैप्टेंसी
महेंद्र सिंध धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं, उनकी कप्तानी में CSK ने 5 बार खिताब जीता. लेकिन, उन्होंने अपनी मर्जी से साल 2022 में कप्तानी से इस्तीफा दें दिया था. जिसके बाद रवींद्र जडेजा को कप्तान नियुक्त किया गया. लेकिन, उन्होंने कुछ मैचों में हार के बाद इस्तीफा दे दिया.
जिसके बाद धोनी को कप्तानी संभालनी पड़ी. वहीं IPL 2025 में एक बार फिर ऐसे हालात बन गई कि धोनी 18वें सीजन में टीम की कमाल संभाल रहे हैं. दरअसल, हुआ कुछ यू था कि ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ गया. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंध धोनी (MS Dhoni) को कप्तान के रूप में अगला विकल्प चुना.
Tagged:
CSK vs PBKS IPL 2025 csk MS Dhoni