New Update
MS Dhoni: आईपीएल 2025 के आयोजन से पहले मेगा ऑक्शन का आगाज़ होना है. सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव होने है. वहीं अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच बार विजेता बनाने वाले एमएस धोनी आईपीएल 2024 में एक खिलाड़ी के रूप में नज़र आए थे. हालांकि आईपीएल 2025 में धोनी खेलेंगे या नहीं इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है. हालांकि धोनी के खेलने का फैसला अब बीसीसीआई करेगा. बोर्ड आईपीएल 2025 से पहले एक नया नियम ला सकता है.
MS Dhoni पर होगा फैसला
- दरअसल इन दिनों आईपीएल में एक टीमें मेगा ऑक्शन से पहले 4 ही खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है. सभी टीमें बीसीसीआई से रिटेन खिलाड़ियों का स्लॉट बढ़ाने की मांग कर रही है.
- फ्रेंचाइजियों ने बोर्ड से 5 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग की है. अगर बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों को 5 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नया नियम लाता है तो एमएस धोनी आईपीएल 2025 में नज़र आएंगे. अगर बोर्ड अपने पुराने नियम जारी रखता है तो सीएसके के लिए एमएस धोनी को रिटेन करना मुश्किल होगा.
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है सीएसके
- आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले सीएसके अपने 4 मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी है.
- माना जा रहा है फ्रेंचाइजी एमएस धोनी को इस बार रिटेन नहीं करेगी. धोनी की बढ़ती उम्र को देखते हुए सीएसके अब अपनी टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ की तलाश में है, जो येलो आर्मी के लिए लंबा खेले.
कैसा रहा आईपीएल 2024?
- आईपीएल के एक सीज़न के लिए सीएसके एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये देती है. वे पिछले कई साल से इस टीम के लिए फीनिशर बल्लेबाज़ी की भूमिका में हैं.
- आईपीएल 2024 में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थी. खासकर उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार्दिक पंड्या के ओवर में हैट्रिक छक्का मारकर अपने फैंस का दिल जीता लिया था.
- उन्होंने बीते सीज़न खेले गए 14 मैच में 53.67 की औसत के साथ 161 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान थाला का स्ट्राइक रेट 220.55 रहा था.
ये भी पढ़ें: जिसको नहीं मिल रहा टीम इंडिया में भाव, उसे इस लीग ने किया मालामाल, अब भारत के लिए ना खेलने का नहीं होगा मलाल