ms dhoni will play ipl 2024 or not deepak chahar revealed about in aakash chopra interview

MS Dhoni: आईपीएल के नजदीक आते ही भारतीय क्रिकेट फैंस काफी रोमांचित हो उठते हैं. वजह उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट के मैदान पर घंटों देखने का मौका मिलता है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले भी फैंस के दिल में वही जोश, जुनून और उत्साह है. लेकिन धोनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के मन में शंका पैदा क र दी है. अब दीपक चाहर ने हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में माही के खेलने को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे सुन फैंस को भी झटका लग सकता है.

क्या था MS Dhoni का सोशल मीडिया पोस्ट?

MS Dhoni
MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक पोस्ट डाला जो देखते ही देखते वायरल हो गया है और उन्हें लेकर कई सवाल फैंस के मन में छोड़ गया. धोनी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘नए सीजन और नई भूमिका का और इंतजार नहीं कर सकता. जुड़े रहिए.’ इस पोस्ट के बाद फैंस ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं क्या धोनी सीजन की शुरुआत से पहले संन्यास लेंगे या कप्तानी छोड़ेंगे या फिर ऐसा क्या करेंगे जो नया है. अब उनके खेलने न खेलने पर दीपक चाहर का बड़ा बयान सामने आया है.

दीपक चाहर ने किया खुलासा

Aakash Chopra-Deepak Chahar
Aakash Chopra-Deepak Chahar

सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. कुछ समय पहले दीपक ने मशहूर कमेंटेटर अकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) से यूट्यूब पर बात की थी. उसमें आकाश ने पूछा था कि हर साल धोनी के संन्यास की अटकले लगती हैं क्या वे IPL 2024 या फिर उसके आगे खेलेंगे. इसके जवाब में दीपक ने कहा था, ‘धोनी भाई फिट हैं और निश्चित रुप से आईपीएल 2024 में खेलेंगे. संन्यास का फैसला वे सीजन के बाद ले सकते हैं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aakash Chopra (@cricketaakash)

कब कोई खिलाड़ी लेता है संन्यास?

Deepak Chahar
Deepak Chahar

एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास वाले सवाल का जवाब देते हुए दीपक (Deepak Chahar) ने कहा था, ‘जब किसी गेंदबाज की स्पीड 140 से घटकर 130 या उससे कम हो जाए तो उसे संन्यास ले लेना चाहिए. वहीं अगर बल्लेबाज को 145 या उससे उपर की गेंद खेलने में परेशानी आ रही हो तो वो संन्यास का फैसला लेता है. माही भाई पिछले सीजन में 145 की स्पीड वाली गेंद आसानी से खेल रहे थे इसलिए फिलहाल वे संन्यास नहीं ले रहे.’

ये भी पढे़ं- स्टार्क या कमिंस नहीं, करोड़ों में बिके इस भारतीय खिलाड़ी का IPL 2024 में होगा बंटाधार, फ्रेंचाइजी ने खरीदकर गले लगा ली हार

ये भी पढ़ें- सारी जिंदगी सिर्फ टेस्ट खेलता रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, वनडे-T20 में आते ही खुल जाती है पोल