IPL 2024 से पहले एमएस धोनी ने अपने संन्यास पर दिया अपडेट, रिटायरमेंट के बाद करेंगे ये खास काम
Published - 23 Dec 2023, 08:06 AM

Table of Contents
MS Dhoni : भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने 15 अगस्त साल 2020 को इंटरनेशल क्रिकेट से दूरी बनाई, लेकिन वे इंटरनेशल क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद भी आईपीएल में हिस्सा लेते हैं. आईपीएल 2023 में उनका फैंस क्रेज़ गज़ब का देखनो को मिला. कई क्रिकेट फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे थे कि आईपीएल 2023 माही के लिए आखिरी सीज़न होगा.
इसके बाद वे आईपीएल में बतौर खिलाड़ी नज़र नहीं आएंगे, लेकिन साल 2024 में भी माही सीएसके की कमान संभालेंग. इसी बीच धोनी ने क्रिकेट की दुनिया से दूरी बनाने के बाद अपने प्लान को पूरी दुनिया के सामने बताया है. उन्होंने बताया कि वे क्रिकेट के बाद क्या करने वाले हैं ?.
क्रिकेट के बाद ये काम करेंगे MS Dhoni
वैसे तो पूर्व भारतीय कप्तान सोशल मीडिया पर काफी कम ही एक्टिव रहते हैं और बहुत कम ही मीडिया इंटरव्यूज़ में आते हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने एक बयान में साफ कर दिया कि वे भविष्य में क्रिकेट के बाद क्या करने वाले हैं. उन्होंने कहा “मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा है कि मैं क्रिकेट के बाद क्या करुंगा. मैं अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूं. ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि मैं क्रिकेट के बाद क्या करता हूं. मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से भारतीय सेना में और समय बिताना चाहता हूं, क्योंकि मैं पिछले कुछ वर्षो से ऐसा नहीं कर पाया”.
सेना से माही का पुराना नाता
दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान इंडियन आर्मी के प्रति काफी रूची रखते हैं. इतना ही नहीं वे इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर भी कार्यरत हैं. विश्व कप 2011 में भारत का झंडा लहराने के बाद धोनी को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया था. इसके बाद से वे आर्मी के कैंप में भी कभी-कभी नज़र आते हैं. साल 2023 की शुरुआत में भी उन्हें भारतीय सेना के कैंप में देखा गया था.
कैसा रहा था आईपीएल 2023
आईपीएल 2023 में भी धोनी ने अपनी टीम सीएसके के लिए बतौर फिनिशर शानदार भूमिका निभाई थी. उन्होंने 16 मैच में की 11 पारियों में 34.67 की औसत के साथ 104 रन बनाए थे, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा था. उन्होंने 185.71 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार