IPL 2024 खेलने के लिए एमएस धोनी ने फैंस के सामने रखी ऐसी शर्त, बयान सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Published - 31 Oct 2023, 06:39 AM

MS Dhoni will be seen playing in IPL 2024

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 खिताब जिताए हैं. आईपीएल 2023 में टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाने के बाद भारत के पूर्व कप्तान ने अपने घुटने की सर्जरी कराई . इसके बाद उनके 2024 आईपीएल में नहीं खेलने को लेकर चर्चा चल रही थी. लेकिन कुछ दिन बाद माही ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया. उन्होंने आगामी सीजन खेलने को लेकर संकेत दिए. लेकिन इसके लिए उन्होंने एक बड़ी शर्त रख दी है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

MS Dhoni ने IPL 2024 पर स्पष्ट किया अपना रूख


दरअसल, हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni)एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2024 खेलने को लेकर चर्चा की. एक फैन ने उनसे आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने के बारे में पूछा. इस दौरान उन्होंने कहा, ''अभी मेरे घुटने की सर्जरी हुई है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप मुझे इस (आईपीएल 2024 ) साल में एक बार आईपीएल खेलते हुए देखेंगे। अगर मेरे घुटने में कोई दिक्कत है तो मैं फैंस के साथ मैच देखूंगा."

आईपीएल से संन्यास नहीं लेने पर बोले धोनी

MS Dhoni

इसी कार्यक्रम के दौरान इंटरव्यूअर ने धोनी का परिचय देने की अनुमति दी. उस वक्त इंटरव्यूअर ने धोनी को रिटायर क्रिकेटर कहकर संबोधित किया था. इस पर धोनी ने कहा कि उन्होंने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. उस समय एक अन्य पैनल के सदस्य ने इसे सही किया. फिर इंटरव्यू में जब उनसे सवाल पूछा गया...अब आप क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो धोनी ने रुकते हुए कहा, 'इंटरनेशनल क्रिकेट से...'। इसे साफ हो गया था कि धोनी एक बार फिर आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे और उन्होंने आईपीएल से संन्यास नहीं लिया है.

MS Dhoni इस शर्त पर खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन

इन दोनों की स्थिति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि एमएस धोनी (MS Dhoni)ने एक बार फिर अपने फैंस को अपने संन्यास को लेकर अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि माही कब क्या कर देंगे ये कोई नहीं जानता. गौरतलब है कि जीटी के खिलाफ फाइनल के बाद धोनी से हर्षा भोगले ने संन्यास की घोषणा के बारे में पूछा था.

जिस पर जवाब देते हुए माही ने कहा था कि वह प्रशंसकों को उपहार के रूप में आईपीएल का एक और सीजन खेलना चाहते हैं. हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज का फैसला पूरी तरह से उसकी रिकवरी पर निर्भर करता है. उन्होंने फैंस के सामने अपना बयान स्पष्ट कर दिया है कि वो किस शर्त पर आने वाले में सीजन में खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : विश्व कप 2023 में एक साथ 3 बड़ी चैंपियन टीमों को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tagged:

MS Dhoni IPL 2024 chennai super kings csk
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर