भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी का नाम साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) है, जिन्हें पहले साक्षी सिंह रावत के नाम से जाना जाता था. एमएस धोनी और साक्षी ने 4 जुलाई 2010 को देहरादून में शादी की थी. इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. दरअसल, साक्षी का जन्म 19 नवंबर 1998 को असम के लेखपानी टाउन में हुआ था. वह एमएस धोनी से सात साल छोटी हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई देहरादून में हुई, लेकिन बाद में उन्होंने रांची के जवाहर विद्या मंदिर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. साक्षी और धोनी रांची में एक ही स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन तब शायद ही दोनों की बातचीत होती थी.
बाद में, साक्षी का परिवार देहरादून में बस गया और दोनों अलग हो गए. साक्षी ने देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में आगे की पढ़ाई की और बाद में उन्होंने औरंगाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से डिग्री हासिल की. हालांकि, धोनी और साक्षी की पहली मुलाकात करीब 10 साल बाद, 2008 में साक्षी और धोनी की फिर से मुलाकात हुई, तब साक्षी कोलकाता के ताज बेंगाल होटल में अपनी इंटर्नशिप कर रही थीं. टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ इडन गार्डन में होने वाले मैच के लिए वहां रुकी हुई थी. साक्षी और धोनी की मुलाकात उनके मैनेजर युद्धजीत दत्ता ने करवाई थी, जो साक्षी के भी दोस्त थे.
फिर धोनी ने अपने मैनेजर से साक्षी का नंबर मांगा और उन्हें मैसेज किया. पहले साक्षी को इस बात का विश्वास नहीं हुआ कि उन्हें धोनी ने मैसेज किया है. बाद में धोनी और साक्षी की बातचीत शुरू हो गई और मार्च 2008 से दोनों डेट करने लगे. धोनी और साक्षी का रिलेश्नशिप इतना सिक्रेट था कि कपल की शादी के दिन ही साक्षी की धोनी की लाइफ में मौजूदगी का लोगों को मालूम हुआ. करीब दो साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद, साक्षी और धोनी ने 3 जुलाई 2010 को देहरादून के एक होटल में सगाई कर ली और 4 जुलाई 2010 को देहरादून के विश्रांति रिजॉर्ट में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
धोनी ने अपनी शादी को काफी गोपनीय रखा था. इस शादी में सिर्फ धोनी और साक्षी के नजदीकी दोस्त और परिवारवाले मौजूद थे. अचानक शादी से धोनी ने पूरी दुनिया को अपनी चौंका दिया था. शादी के लगभग 5 साल बाद, 6 फरवरी 2015 को धोनी और साक्षी माता-पिता बने. इस कपल को एक बेटी हुई, जिसका उन्होंने जीवा नाम रखा है. साक्षी और जीवा अक्सर स्टेडियम में धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स को चीयर करते नजर आतीं हैं.