अर्जुन की उछल-कूद वाली विकेटकीपिंग देख विरोधियों के भी छूटे पसीने, किया ऐसा कारनामा कि धोनी भी करेंगे सलाम, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
अर्जुन की उछल-कूद वाली विकेटकीपिंग देख विरोधियों के भी छूटे पसीने, किया ऐसा कारनामा कि धोनी भी करेंगे सलाम, वायरल हुआ VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी कमाल की विकेटकीपिंग के लिए विश्व जगत में जाने जाते हैं। उनके जैसा विकेट कीपर मिलना आज के क्रिकेट युग में बेहद मुश्किल माना माना जाता है। उनके लिए एक कहावत बहुत मशहूर है कि "एक था जो विकेट के पीछे से गेम को पलट देता था।"

धोनी अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपनी विकेटकीपिंग को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहे, जो कभी भी गेम को अपने पाले में कर लेते थे। लेकिन, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अर्जुन नाम का युवा खिलाड़ी माही की तरह ही तेज तर्रार और फुर्तीले अंदाज में विकेटकीपिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो को तो देखने के बाद शायद धोनी भी सलाम करेंगे।

अर्जुन ने फुर्तीले अंदाज से जीता फैंस का दिल

arjun saud stumping like ms dhoni in nepal t20

नेपाल प्रीमियर लीग 2022 में बीते सोमवार यानि 26 दिसंबर को जनकपुरी और विराटनगर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अर्जुन सऊद ने अविश्वसनीय तरीके से पहले रन आउट को अंजाम दिया। ऐसा करने के दौरान वह पूरी तरह से कलाबाज़ी की स्थिति में दिखाई दे रहे थे। हवा में रहते हुए उन्होंने स्टंप्स को हिट किया था। इसके अलावा उन्होंने एक और रन आउट किया, स्टंप्स पर बिना देखे ही उन्होंने गेंद को हिट कर दिया था।

यह नजारा कुछ ऐसा था जो हमने अक्सर धोनी (MS Dhoni) को मैदान पर करते देखा है। उनके इस थ्रो के बाद फैंस को एक बार फिर से थाला की याद आ गई है। हालांकि, इस मुकाबले में विराट सुपर किंग्स की टीम भले ही हार गई हो। लेकिन, अर्जुन सऊद ने अपनी कमाल की विकेटकीपिंग से सभी का दिल जीत लिया।

11 जनवरी को खेला जाएगा एनपीएल का फाइनल

Cricket Image for Nepal T20 League Arjun Saud Insane Run Outs Like Ms Dhoni

बता दें कि नेपाल प्रीमियर लीग की शुरूआत 23 दिसंबर से हो चुकी है। इसका रोमांच मैच दर मैच बढ़ता ही जा रहा है। इस लीग में कुल 34 मुकाबले खेले जाने है। इसका फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। लुम्बिनी ऑल स्टार्स अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि पोखरा एवेंजर्स ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है और वो अंतिम स्थान पर है।

MS Dhoni Iindian cricket team