विराट कोहली और रोहित नहीं, एमएस धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड जल्द तोड़ सकता है यह खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
महेंद्र सिंह धोनी द्वारा आईपीएल के पहले संन्यास पर साथी खिलाड़ी ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

क्रिकेट जगत में भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) शानदार फिनिशर और अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ ही शानदार कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि बीते साल ही 15 अगस्त को उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को वो अब तक कई ट्रॉफी और सीरीज दिला चुके हैं.

एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर पहुंचा यह कप्तान

MS Dhoni

हालांकि बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की, तो जिस तरह से इनके बेहतरीन रिकॉर्ड रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा रहा था कि, ये खिलाड़ी उन्हें उनके बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही एक ऐसा खिलाड़ी है, जो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर पहुंच चुका है.

महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की तरफ से अब तक कुल 98 टी-20 मुकाबले खेले हैं. 98 टी-20 मुकाबलों में से 72 मैचों में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी की है. 72 मैचों में से उन्होंने भारतीय टीम को 41 मैचों में जीत दिलाई है. ये उनके करियर का बेहतरीन रिकॉर्ड है, खास बात तो यह है कि, इस फॉर्मेट के वो सबसे सफल कप्तान की लिस्ट में गिने जाते हैं.

असगर अफगान ने सबसे सफल टी-20 कप्तान की लिस्ट में की धोनी की बराबरी

publive-image

हालांकि, अब उनका ये रिकॉर्ड टूट सकता है. क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाड़ी असगर अफगान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतने के साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

इसके साथ ही एक और दिलचस्प बात तो यह है कि, बतौर कप्तान असगर अफगान ने कुल 51 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने टीम को 41 मैच में जीत हासिल करवाई है. शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में खेलते हुए उन्होंने अफगानिस्तान को 45 रनों से जीत दिलाई थी.

1 और टी-20 मैच जीतकर असगर धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे

publive-image

3 टी-20 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान की टीम ने कुल दो मुकाबले जीतने के साथ ही 2-0 से श्रृंखला पर बढ़त बना ली है. दरअसल जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे बड़ा योगदान दिया था.

अफगानिस्तान अगर आखिरी टी20 मुकाबले में भी जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करती है, तो एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए असगर अफगान (asghar afghan) टी-20 के सबसे सफल कप्तान की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

रोहित शर्मा विराट कोहली एमएस धोनी असगर अफगान