IPL 2024 खत्म होते ही फैंस और टीम को लगेगा तगड़ा झटका, संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय स्टार दिग्गज

Published - 05 Mar 2024, 11:11 AM

IPL 2024 खत्म होते ही फैंस और टीम को लगेगा तगड़ा झटका, संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय स्टार दिग्गज

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज़ होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है. सीज़न का पहला मैच 22 मार्च से खेला जाएगा, जिसमें सीएसके और आरसीबी की टीमें आमने सामने होंगी. सभी 10 फ्रेंचाइजियां भी अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग का फैंस भी बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं.

लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीज़ान अपना पहला मैच खेलेंगे, जबकि कई खिलाड़ियों के लिए ये सीज़न आखिरी होने वाला है. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों की, जिनके लिए आईपीएल 2024 आखिरी हो सकता है, लिस्ट में केवल बल्लेबाज़ों का नाम है.

एमएस धोनी

लिस्ट में पहला नाम एमएस धोनी का आता है, जो इस बार सीएसके की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे, हालांकि आईपीएल 2024 से पहले कैप्टन कूल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से फैंस को आगामी सीज़न के लिए नए रोल में दिखने की बात कही है, लेकिन उन्होंने सप्ष्ट नहीं किया है कि वे किस रोल में नज़र आएंगे. माना जा रहा है कि धोनी के लिए साल 2024 सीएसके के लिए बतौर खिलाड़ी आखिरी हो सकता है, बढ़ती उम्र को देखते हुए वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

धोनी का शुमार आईपीएल के अलावा भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में किया जाता है. 5 बार येलो आर्मी को खिताबी चैंपियन बनने वाले धोनी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आईपीएल 2023 ही धोनी के लिए आखिरी माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में भी भाग लेने का फैसला कर सभी को चौंकाया है.

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस को पांच बार टाइटल जिताने वाले रोहित शर्मा को सीज़न शुरू होने से पहले मैनेजमेंट ने कप्तानी से हटा दिया था और गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर कप्तान नियुक्त किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2024 भी रोहित का बतौर खिलाड़ी आखिरी होने वाला है. टी-20 विश्व कप 2024 के बाद वे टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं और अपना ध्यान रेड बॉल पर लगाने वाले हैं.

रोहित ने साल 2013 से साल 2023 तक मुंबई की कप्तानी संभाली है. साल 2023 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 16 मैच में 20.75 की औसत के साथ 332 रनों को अपने नाम किया था. वहीं उनके आईपीएल करियर पर नज़र डालें तो हिटमैन ने 243 मैच में 29.58 की औसत के साथ 6211 रनों को अपने नाम किया है.

विराट कोहली

SRH vs RCB: 17वां रन बनाते ही Virat Kohli ने रच डाला था इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

रन मशीन विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में रनों का अंबार लगाया था. हालांकि कोहली के लिए भी आईपीएल 2024 आखिरी हो सकता है. फिलहाल वे क्रिकेट से अपने नीजी कारणों से दूर हैं. लेकिन वे अपने वर्क लोड को मैनेज करने के लिए आईपीएल 2024 खेलने के बाद अलविदा ले सकते हैं. कोहली अब अपना ध्यान वनडे और टेस्ट प्रारूप में करना चाहेंगे.

इस लिहाज़ से वे भी संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 53.25 की औसत के साथ 639 रनो को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 2 शतक के अलावा 6 अर्धशतक जड़े थे. आरसीबी को एक बार फिर आने वाले सीज़न में कोहली से इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. आईपीएल करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 237 मैच खेलते हुए 37.25 की औसत के साथ 7263 रनों को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: “बीवी हो तो ऐसी”, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने RCB की नाक में किया दम, तो फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला

Tagged:

Virat Kohli MS Dhoni Rohit Sharma IPL 2024