"2019 वर्ल्ड कप में क्या हुआ था", एमएस धोनी ने 9 गेंदों में जड़ डाले 28 रन, तो फैंस को याद आया 2019 का सेमीफाइनल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"2019 वर्ल्ड कप में क्या हुआ था", MS Dhoni ने 9 गेंदों में जड़ डाले 28 रन, तो फैंस को आया 2019 का सेमीफाइनल

MS Dhoni: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने ऋतुराज गायकवाड एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम 176 रन ही बना पाई। सीएसके के टॉप और मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन रवींद्र जडेजा ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचाया। अंत में एमएस धोनी (MS Dhoni) की तूफ़ानी पारी देखने को मिली। इसके बावजूद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए 176 रन

  • लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती दी।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऋतुराज गायकवाड़ की टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चार रन के स्कोर पर ही सीएसके ने अपना पहला विकेट खो दिया। दूसरी ओवर की पहली गेंद पर मोहिसिन ने रचिन रवींद्र को पवेलीयन वापिस भेजा।
  • उनके द्वारा ऑफ स्टम्प पर डाली गई फुलर लेंथ गेंद पर वह गलत शॉट खेल बैठे। इसके बाद 4.2 ओवर में यश ठाकुर ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड को अपना शिकार बनाया। वह 13 गेंदों पर 17 रन ही बना पाए। कुछ देर बाद सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।

MS Dhoni ने खेली शानदार पारी

  • क्रुणाल पंड्या ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका दिया। धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे भी कुछ खास नहीं कर सके। उनके बल्ले से आठ गेंदों पर महज तीन रन निकले। इम्पैक्ट प्लेयर समीर रिजवी को क्रुणाल पंड्या ने एक रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
  • मोइन अली ने 20 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया। जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को संभाला और 40 गेंदों पर 57 रन की नाबाद तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली।
  • इस दौरान उन्हें मोइन अली का साथ मिला और दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। मोइन अली जा विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) आए और उन्होंने छक्के-चौके बरसाने शुरू कर दिए।

MS Dhoni की पारी देख फैंस को आई 2019 वर्ल्ड कप की याद

  • महज नौ गेंदों पर 311 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 28 रन बनाए और टीम के स्कोर को 176 तक पहुंचा दिया। अपनी इस पारी में एमएस धोनी ने तीन चौके और दो छक्के जमाए।
  • इसके बावजूद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। दरअसल, साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौरान भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
  • इसके बावजूद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। दरअसल, साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौरान भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। उस दौरान भारत को दस गेंदों पर 25 रनों की जीत थी। लेकिन टीम 49.3 में ही ऑलआउट हो गई। एमएस धोनी (MS Dhoni) 72 गेंदों पर 50 रन बनाकर रन आउट हुए थे।
  • जबकि टीम इंडिया को ताबड़तोड़ पारी की जरूरत थी। ऐसे में आईपीएल 2024 में एमएस धोनी की इस पारी को देख फैंस को वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल मैच की याद आ गई और उन्होंने माही की क्लास लगाई।

MS Dhoni को फैंस ने किया ट्रोल

https://twitter.com/moinpattni/status/1781349499862172048

https://twitter.com/kyabatauvro/status/1781349891035578449

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni kl rahul LSG vs CSK IPL 2024