"शेर बूढ़ा नहीं हुआ है", MS Dhoni ने 16 गेंदों में 37 रन कूटकर हिला डाला सोशल मीडिया, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
"शेर बूढ़ा नहीं हुआ है", MS Dhoni ने 16 गेंदों में 37 रन कूटकर हिला डाला सोशल मीडिया, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पहली हार का सामना करना पड़ा है और वो भी तब जब क्रीज पर एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने सबसे भरोसेमंद रवींद्र जडेजा के साथ मौजूद थे. सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) जीत के लिए 192 रन की जरुरत थी लेकिन सीएसके 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी और मैच 20 रन से हार गई. हालांकि इस मैच में हार के बावजूद सीएसके और भारतीय क्रिकेट फैंस के बहुत कुछ था जो वे लंबे समय तक वे याद रखेंगे. ये था एमएस धोनी का कैमियो.

MS Dhoni ने लूटी महफिल

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम दुबे का विकेट गंवा दिया. उस समय टीम का स्कोर 120 रन था और आखिरी 23 गेंदों में 72 रन की जरुरत थी.
  • दुबे का विकेट गिरने के बाद स्टेडियम में धोनी धोनी के नारे से गूंज उठा. सीजन के तीसरे मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) पहली बार बैटिंग करने आए थे.
  • उन्हें क्रीज पर जाता देख फैंस ने उनके नाम का नारा लगाकर उनका अभिवादन किया. धोनी ने फैंस को निराश नहीं किया.
  • 42 साल के इस युवा और ताकतवर खिलाड़ी ने पारी की शुरुआत चौके से की और फिर फिल्ड के चारो तरफ शॉट लगाते हुए फैंस को खूब झूमाया.
  • धोनी सीएसके को मैच तो नहीं जीता सके लेकिन 16 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 37 रन की नाबाद धुआंधार पारी खेली.
  • लंबे समय बाद क्रीज पर उतरे धोनी की इस तूफनी पारी को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे. सोशल मीडिया भी धोनीमय हो गया है.

टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

  • सीएसके के मैच में हार की बड़ी वजह टीम के टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना रहा. 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने 7 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए.
  • इसका असर रन गति पर पड़ा और शुरुआती 10 ओवर में टीम 7.5 की रन गति से ही रन बना सकी. यही वजह रही की आखिरी के 2 ओवर में टीम को 46 रन बनाने थे.
  • मुकेश कुमार ने धोनी (MS Dhoni) और जडेजा की मौजूदगी में 19 वें ओवर में सिर्फ 5 रन देकर लक्ष्य को और मुश्किल बना दिया.
  • आखिरी ओवर में एमएस धोनी ने एनरिक नॉर्किया को 2 चौके और 2 छक्के जड़े फिर भी टीम 171 तक ही पहुँच सकी.

दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो रहे खिलाड़ी

  • सीजन के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत और मुकेश कुमार की अहम भूमिका रही.
  • डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों में 52 रन और ऋषभ पंत के 32 गेंदों में 51 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 191 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई.
  • इसके बाद गेंदबाजी के दौरान मुकेश कुमार बड़े हीरो बनकर उभरे. मुकेश ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. खलील अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बुरी खबर, सूर्या-शमी के बाद प्लेइंग-XI का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल