IPL 2022 की तैयारियों में जुटे MS Dhoni, चेन्नई के बजाए यहां लगाया ट्रेनिंग कैंप, सामने आई खास वजह
Published - 07 Mar 2022, 04:54 AM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. इसके लिए सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तैयारी भी शुरू कर दी है. हर साल की तरह इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान इस टी-20 लीग को लेकर फॉर्म में हैं. पिछले साल चौथी बारल उन्होंने टीम को खिताब जिताया था. सीएसके के कुछ घरेलू खिलाड़ियों ने भी एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ रविवार से ही ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
15वें सीजन के लिए कप्तान समेत कुछ खिलाड़ियों ने शुरू की ट्रेनिंग
दरअसल इस बार चेन्नई ने अपना ट्रेनिंग कैंप सूरत में लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम (Lalbhai Contractor Stadium) में लगाया है. मीडिया के हवाले से आ रही रिपोर्ट की माने तो थलाईवा के कहने पर ये प्रबंध किया गया है. ट्रेनिंग कैंप में सीएसके को पेस बैटरी के साथ ज्यादा वक्त बिताते हुए देखा गया. लेकिन, टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के खेलने को लेकर अभी भी अटकलें जारी है.
यदि ऐसा होता है तो केएम आसिफ (KM Asif), तुषार देशपांडे (Tushar Dehshpande) और सी हरि निशांत आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में चेन्नई टीम के लिए मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं. इन तीनों ने पहले दिन सूरत में नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. सीएसके ने 20 दिन के लिए यहां पर अपना प्री कैंप लगाया है. इसके साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) के अलावा बाकी टीम के सभी खिलाड़ियों को कैंप में हिस्सा लेने के लिए मैनेजमेंट ने कह दिया है.
इस वजह से चेन्नई के बजाय सीएसके ने सूरत में लगाया है कैंप
आईपीएल 2022 के आगाज होने तक टीम के सभी प्लेयर बायो बबल में ही रहते हुए प्रैक्टिस करेंगे. फैंस अपने स्टार खिलाड़ियों को नेट्स पर अभ्यास करते और प्रैक्टिस मैच खेलते हुए आसानी से स्टेडियम में देख सकेंगे. यानी फैंस की एंट्री पर मनाही नहीं होगी. खास बात ये है कि ट्रेनिंग सेशन से खिलाड़ियों को आईपीएल से पहले एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने और एक-दूसरे के बारे में जानने काे मौका मिलेगा.
The Hi 👋 we have been waiting for!🤩 Day 1⃣: 🏏#WhistlePodu #SingamsInSurat 🦁 pic.twitter.com/WgvSPK43Sy
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 6, 2022
ऐसे में युवा प्लेयर्स अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni), ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा के साथ समय बिताकर बहुत कुछ ट्रेनिंग सेशन के दौरान सीख सकेंगे. कैंप में 25-30 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, सीएसके मैनेजमेंट के सदस्य भी यहां पर मौजूद होंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने इस बार चेन्नई की बजाय सूरत में इसलिए कैंप लगाने का निर्णय लिया है क्योंकि यहां पर उसी मिट्टी का इस्तेमाल कर इन पिचों को बनाया गया है जैसा कि मुंबई में है.