MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स हीं नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. दुनिया का हर क्रिकेटर कम से कम एमएस धोनी (MS Dhoni) से एक बार जरुर मिलना चाहता है और अगर मिल लेता है तो कुछ ऐसा पा लेता है जो उसके क्रिकेट करियर में मूलमंत्र बन जाता है और उसे सफलता की ओर ले जाता है. पूर्व भारतीय कप्तान के बारे में वेस्टइंडीज के कप्तान ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है.
MS Dhoni की वजह से जीत पाई वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप (Shai Hope) ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में एक अहम बयान दिया. उन्होंने कहा, 'कुछ समय पहले मेरी एमएस धोनी से बात हुई थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि आपको हमेशा क्रीज पर जितना आप सोचते हो उससे अधिक समय बिताना होगा और यह बात मेरे मन में रही और मेरे प्रदर्शन पर इसका असर दिखता है.'
Shai Hope said "I had a chat with MS Dhoni some time back - he told me that you always have to spend more time at the crease than you think and that stuck with me".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 4, 2023pic.twitter.com/UqGhHfjgYX
वेस्टइंडीज को जीत दिलाकर बने हीरो
एमएस धोनी के गुरुमंत्र को अपनी सफलता का मूलमंत्र बताने वाले शे होप (Shai Hope) इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल लक्ष्य के सामने डटे रहे और न सिर्फ शतक लगाया बल्कि जीत दिलाकर लौटे. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 326 रन का लक्ष्य दिया था. शे होप ने 83 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 109 रन की नाबाद पारी खेलते हुए 48.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज को जरुरी 326 का लक्ष्य हासिल करवा दिया. वनडे विश्व कप 2023 से बाहर रही वेस्टइंडीज के लिए ये जीत काफी मायने रखती है.
वनडे के बेहतरीन बल्लेबाज हैं होप
वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप (Shai Hope) वनडे फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इस फॉर्मेट में वे 51.0 की औसत से रन बनाते हैं. 30 साल के होप ने 119 वनडे मैचों में 16 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए 5,049 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 170 है. इसके अलावा 38 टेस्ट में 2 शतक लगाते हुए 1726 और 21 टी 20 में 2 अर्धशतक लगाते हुए 371 रन उन्होंने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हार्दिक पंड्या पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, रोहित शर्मा के इस चेले ने बढ़ाई सिरदर्दी
ये भी पढ़ें- VIDEO: IPL 2024 Auction से पहले आई बड़ी अपडेट, चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत