महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल के इतिहास का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। इसके अलावा वह इस लीग के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें मैदान पर देखने के लिए फैंस पूरे सीजन काफी उत्साहित रहते हैं। अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले जल्द मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। इस ऑक्शन में सीएसके एमएस धोनी (MS Dhoni) को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने की प्लानिंग कर रही है। इसके लिए धोनी तीन गुना कम सैलरी लेने तक को तैयार हैं।
IPL 2025 के लिए इतनी सैलरी लेंगे MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अपनी सबसे करीबी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 से पहला बड़ा दिल दिखाते हुए अहम फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से सिर्फ 6 करोड़ रुपये ही लेंगे। अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार धोनी इतनी कम सैलरी के साथ चेन्नई की टीम के साथ जुड़ेंगे।
इस वजह से MS Dhoni ने लिया फैसला
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), शिवम दुबे (Shivam Dube) और मथीषा पथिराना (Matheesha Pathirana) को रिटेन करेगी। सीएसके धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी टीम में शामिल करने के बारे में सोच रही है। अगर बोर्ड धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमती दे देता है तो ये फ्रेंचाईजी धोनी को कम रकम के साथ टीम में जोड़कर ऑक्शन में बाकी खिलाड़ियों के लिए पैसे बचा सकती है।
जल्द जारी होगी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
आईपीएल 2015 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले सभी 10 टीमों को 15 नवंबर से पहले-पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी। नियमों के हिसाब से मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें सिर्फ चार खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती हैं। हालांकि ऐसी खबरें भी हैं कि BCCI इस बार 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमती दे सकता है।
यह भी पढ़ेंः एमएस धोनी जल्द करने वाले हैं संन्यास का ऐलान!
यह भी पढ़ेंः दिलीप ट्रॉफी के 2 मैच खेलकर चमकी राहुल चाहर की किस्मत, कानपुर टेस्ट से पहले सेलेक्टर्स ने स्क्वॉड में किया शामिल