CSK का बड़ा ऐलान, धोनी के बाद अब ये ऑलराउंडर बनने जा रहा चेन्नई टीम का नया कप्तान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
dhoni

CSK का बड़ा ऐलान, धोनी के बाद अब ये ऑलराउंडर बनने जा रहा चेन्नई टीम का नया कप्तान ∼

आईपीएल की शुरूआत होने में केवल कुछ हीि दिन बचे है। इस लीग का पहला मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है। इस से पहले सीएसके की टीम ने बीते सोमवार यानी 28 मार्च को चैपॉक स्टेडियम में एक अभ्यास मैच खेला था। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी तूफानी पारी से मैदान में मैच देखने आए फैंस को सकते में डाल दिया। इसी बीच एक खबर भी सामने आ रही है। जिसमें कप्तान माही इस सीजन में टीम की कमान खुद संभालते हुए नजर नहीं आने वाले है बल्कि टीम करे ऑलराउंडर खिलाड़ी को इस बार लीड़ करने का मौका देने वाले है।

MS Dhoni बनाएंगे इस खिलाड़ी को सीएसके का नया कप्तान

publive-image

दरअसल, खबरो की माने तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी (MS Dhoni) इस साल अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले है। जिस वजह से इस बार सीएसके ने माही के कहने पर इग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पर दाव खेला है। उन्हें इस साल सीएसके ने मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रूपयें की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था।

वहीं उनके धोनी उनकी जह स्टोक्स को सीजन 16 में टीम कप्तानी की कमान सौप सकते है। यह हम ऐसे ही हवा में बात नहीं कर है बल्कि इसके बार में खुद सीएसके टीम के अधिकारी ने मीडिया को बताया है। उन्होंने कहा कि,

"यह फैसला धोनी को लेना है और हमने उनकी पसंद पर छोड़ दिया है। हमारी भूमिका हमेशा धोनी द्वारा मांगी गई टीम को इकट्ठा करने के साथ समाप्त होती है और हम एक ऐसी टीम हैं जो हमेशा प्रक्रिया-उन्मुख होती है। और यह प्रक्रिया तब से शुरू हो गई है जब खिलाड़ी 2 मार्च को तैयारी शिविर के लिए शहर में उतरे थे।"

फैंस ने दी इस बात की गवाई

publive-image

दरअसल, 17 मार्च को मैच देखने पहुंचे चैन्नई के प्रसंशको ने मैदान में आते ही धोनी-धोनी नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी दौरान माही बल्लेबाजी भी कर रहे थे और गेंदबाजो की जमकर सुताई कर रहे थे। तभी उन्होंने कुछ बेहतरीन छक्के भी जडे़ जिसके बाद पूरा ग्राउंड धोनी (MS Dhoni) के नाम से गूंज उठा।

लेकिन, इसी बीच फैंस ने धोनी की अलावा केवल बेन स्टोक्स के नाम के नारे लगाए। इससे यह साबित हो गया है कि धोनी के बाद चैन्नई के फैंस स्टोक्स को सीएसके के कप्तान के रूप में देखना चाहते है। इस वजह से फैंस के भीतर स्टोक्स के नाम का क्रेज भी देखा जा रहा है। लेकिन, टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी का सारा जिम्मा धोनी के ऊपर ही छोड़ दिया है। धोनी ही सीएसके के नए कप्तान का ऐलान करने वाले है।

ben stokes csk Moeen Ali ravindra jadeja MS Dhoni