VIDEO: 'MS Dhoni जैसा कोई नहीं', अपने दोस्त के जन्मदिन पर पहुंचे माही, फिर खास तौहफा देकर बना दिया उनका दिन

Published - 23 Jun 2022, 09:57 AM

MS Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) मस्तमौला इंसान हैं. उनका कूल अंदाज हर किसी का दिल जीत लेता है. धोनी मैदान पर जितने शांत दिखाई देते हैं. मैदान के बाहर भी उनका स्वभाव कुछ ऐसा ही है. विश्व के सबसे प्रसिद्ध और मशहूर क्रिकेटर होने बावजूद भी वह लोगों से अच्छे बर्ताव के साथ पेश आते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह खास अंदाज में कोच का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह खास अंदाज आपका भी दिल जीत लेगा.

MS Dhoni ने अपने दोस्त के जन्मदिन को बनाया स्पेशल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने टेनिस कोच सुरेंद्र कुमार काका की बर्थडे पार्टी में पहुंचकर चार चांद लगा दिए. विश्व के सबसे प्रसिद्ध और मशहूर क्रिकेटर होने बावजूद धोनी अपना कीमती समय निकाल कर उनके यहां पहुंचे. बता दें कि, धोनी आईपीएल 2022 का सीजन खत्म होने के बाद रांची में ही हैं और उनके कोच सुरेंद्र भी रांची से ही हैं.

टेनिस कोच सुरेंद्र को धोनी का पुराना दोस्त बताया जाता है. ऐसे में भला धोनी अपने दोस्त के जन्मदिन में कैसे शामिल नहीं होते. इसी को तो पक्की दोस्ती कहते हैं. जिसे धोनी ने निभाया. धोनी खुद उनके जन्मदिन के जश्न में शरीक हुए. खुद उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया. यह जन्मदिन की पार्टी रांची के क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी. वहीं धोनी ने उनके इस खास दिन पर स्पेशल गिफ्ट भी दिया.

MS Dhoni ने कोच को दिया स्पेशल गिफ्ट

एमएस धोनी अपने पुराने दोस्त को उनके जन्मदिन पर भला गिफ्ट देना कैसे भूल सकते थे. वो खास गिफ्ट लेकर इस बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. उन्होंने अपने दोस्त को गिफ्ट में जूते दिए. जिसमें धोनी अपने हाथ से जूते निकालकर देते नजर आ रहे हैं, जिसे बाद में कोच सुरेंद्र कुमार पहन लेते हैं.

वहीं धोनी के दोस्त को तौहफा काफी पसंद आया और वह इसे पाकर काफी खुश नजर आए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जूते की कीमत 13 हजार रुपये बताई जा रही है।

Tagged:

MS Dhoni MS Dhoni lalest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर