dwaine pretorius , mohammad amir , cpl 2024

Mohammad Amir: पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं। वह अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। लेकिन एमएस धोनी के इस चेले ने इस लीग में उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी है। इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आमिर की लाइन लेंथ बिगाड़ दी है। यह खिलाड़ी एमएस धोनी के काफी करीब है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Mohammad Amir की धोनी के चेले ने कर दी कुटाई

  • कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (सीपीएल 2024) इस समय वेस्टइंडीज में चल रही है। इस लीग में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) की जमकर धुनाई हुई।
  • उनकी धुनाई ड्वेन प्रीटोरियस ने की। ड्वेन प्रीटोरियस आईपीएल में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है।
  • उन्होंने 2023 में चेन्नई के लिए एक मैच खेल था। इसके बाद उन्हें दोबारा मौके नहीं मिले। वहीं अब इस खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जितवा दिया है।

ड्वेन प्रीटोरियस ने आमिर की ली जमकर खबर

  • दरअसल  सीपीएल 2024 में शुक्रवार को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स और गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स के बीच मैच हुआ। इस मैच में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी।
  • गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स के बल्लेबाज ड्वेन प्रीटोरियस ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) के ओवर में 18 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस मैच में जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
  • आमिर ना सिर्फ आखिरी ओवर में महंगे रहे बल्कि पारी के 18वें ओवर में भी आमिर ने 18 रन दिए। 18वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने आमिर को धोया। फिर 20वें ओवर में ड्वेन प्रीटोरियस ने आमिर को धोया।

आख़िरी ओवर में क्या हुआ?

  • गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे और ड्वेन प्रीटोरियस क्रीज पर मौजूद थे। एंटीगुआ बारबुडा फाल्कन्स के कप्तान ने गेंद मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) को सौंपी।
  • ओवर की पहली गेंद डॉट बॉल थी।  फिर प्रीटोरियस ने दूसरी गेंद पर आमिर को चौका लगाया। इसके बाद तीसरी गेंद पर प्रिटोरियस ने एक और चौका लगाया। अब 3 गेंदों में 8 रन चाहिए थे।
  • इसके बाद आमिर ने चौथी गेंद डॉट बॉल फेंकी। यहीं से उत्साह फिर बढ़ गया अब 2 गेंदों में 8 रन चाहिए थे।  प्रिटोरियस ने पांचवीं गेंद पर आमिर को चौका लगाकर मैच जीतने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं।
  • अब आखिरी गेंद पर 4 रन बाकी थे। आमिर ने प्रीटोरियस को ऑफ-वाइड यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहे और प्रीटोरियस ने इस गेंद पर छक्का जड़ दिया।

 ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा से लाख गुना बेहतर है ये ऑल राउंडर, लेकिन BCCI की गंदी राजनीति खा गई करियर