6,6,6,4,4,4... युवराज सिंह की जगह भरने आया धोनी का चेला, दिलीप ट्रॉफी में जड़ा तूफानी शतक, 21 गेंदों में जड़े 124 रन

Published - 29 Jun 2023, 07:49 AM

Yuvraj Singh - MS Dhoni - Nishant Sindhu

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) वैसे तो अच्छे खिलाड़ियों की परख रखना जानते हैं, लेकिन हाल ही में एक खिलाड़ी के मामले में धोनी से भी बड़ी चूक हो गई। आईपीएल 2023 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब की ओर से खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी निशांत सिंधु को ऑक्शन में तो अपने साथ जोड़ लिया।

लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका भी नहीं दिया, टीम चैंपियन भी बनी। लेकिन इस खिलाड़ी का नाम कहीं नजर नहीं आया, लेकिन अब दिलीप ट्रॉफी में निशांत सिंधु ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे वह CSK तो छोड़िए सीधा टीम इंडिया में एंट्री के दावेदार बन गए हैं।

दिलीप ट्रॉफी में MS Dhoni के चेले का धमाका

Nishant Sindhu - MS Dhoni
Nishant Sindhu - MS Dhoni

दिलीप ट्रॉफी 2023 की शुरुआत हो चुकी है, 28 जून को नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन की भिड़ंत के साथ टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस मुकाबले में नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी की, पहले ध्रुव शोरी ने 211 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन की धमाकेदार पारी खेली। जिसने विरोधी टीम को घुटनों पर ला दिया। लेकिन ये कम नहीं था कि निशांत सिंधु ने भी निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन के गेंदबाजों को भगा-भगा कर मारना शुरू कर दिया।

दूसरे दिन लंच का समय होने तक इस खिलाड़ी ने 245 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बना डाले। जिसमें 18 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे, यानि की महज 124 रन तो इस खिलाड़ी ने बाउंड्री से ही जड़ डाले। उनकी इस पारी के बूते टीम ने लंच होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 445 रन बना लिए थे।

यह भी पढ़ें - BCCI का बड़ा कदम, अब विदेशी T20 लीग में खेल सकते हैं भारतीय खिलाड़ी! इस वजह से लिया गया फैसला

भर सकते है युवराज सिंह की जगह

अब निशांत सिंधु की इस प्रकार बल्लेबाजी को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही है कि आगामी महीनों में उन्हें टीम इंडिया में एंट्री भी मिल सकती है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के उनके कौशल की वजह से निशांत सिंधु टीम इंडिया के लिए दूसरे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी बन सकते हैं। बहरहाल, युवराज सिंह के कद तक पहुँचने के लिए अभी इस खिलाड़ी को कई अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। लेकिन दिलीप ट्रॉफी में खेली गई ये पारी उनके उज्ज्वल भविष्य का दर्पण जरूर दिखाती है।

भारत को वर्ल्ड कप जिता चुके हैं निशांत सिंधु

U-19 WC 2022 - Nishant Sindhu
U-19 WC 2022 - Nishant Sindhu

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा से आने वाले इस खिलाड़ी ने साल 2022 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल में निशांत सिंधु की फिफ्टी के बूते ही यश ढुल की अगुवाई वाली टीम चैंपियन बन पाई। जिसके बाद ही उन्हें आईपीएल में वही चुना गया, बात की जाए निशांत सिंधु के अबतक के करियर की तो उन्होंने 12 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट-ए और 8 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 726, 110 और 90 रन बनाए हैं। इसी क्रम में उन्होंने 25, और 5-5 विकेट भी अपने खाते में जोड़ी है।

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा को नहीं है हीरे की परख, बर्बाद कर दिया 160KMPH वाले गेंदबाज का करियर, बल्लेबाजों में है नाम का खौफ