MS Dhoni भले ही आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। साल 2012 से CSK फ्रैं चाइजी के साथ बने हुए रवींद्र जडेजा को धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी का बैटन थमाया है। महेंद्र सिंह धोनी अब बतौर विकेटकीपर- बल्लेबाज ही टीम के साथ जुड़े रहेंगे। माही की मौजूदगी भर से ही विरोधी टीम के पसीने छूटने लगते हैं, चाहे धोनी कप्तान रहें या नहीं लेकिन उनकी सोच और विजन का असर टीम पर हमेशा से ही बरकरार रहने वाला है। कप्तान बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने भी इस बात को स्वीकार किया है।
MS Dhoni ने रवींद्र जडेजा को दी खास ट्रेनिंग
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में अपने कैम्पैन की शुरुआत कल यानी 26 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करने वाली है। ये पहला मौका होगा जब एम. एस धोनी (MS Dhoni) बतौर सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान में उतरने वाले हैं। हालंकी धोनी आगे भी चेन्नई सुपर किंग्स के मार्गदर्शक और लीडर के रूप में नजर आने वाले हैं। जिसकी शुरुआत उन्होंने अभी से कर दी है। CSK की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) रवींद्र जडेजा को कुछ टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं।
Passing the rein! 🧊➡️🔥
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 25, 2022
Watch the full 📹 👉 https://t.co/vS9BSJ01er#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni @imjadeja pic.twitter.com/HwcyHSSaUS
कप्तानी मिलने के बाद रवींद्र जडेजा का पहला बयान
रवींद्र जडेजा का उदय बीते कुछ सालों से एक ऑल राउंडर के तौर पर हुआ है। एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें बेहद इंटेलिजेंट माना जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी रवींद्र जडेजा एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं। गेंदबाजी के साथ ही लोअर मिडल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लाजवाब प्रदर्शन करते हैं। महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी उनका तालमेल मैदान के अंदर और बाहर देखने को मिलता है। कप्तानी मिलने के बाद जडेजा ने अपने पहले बयान में कहा कि,
मुझे अच्छा लग रहा है, लेकिन मुझे एक बड़े खिलाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे भरना बिलकुल भी आसान नहीं होगा। माही भाई ने कप्तान के रूप में जो विरासत खड़ी की है. मुझे उसे आगे बढ़ाना है। मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके साथ माही भाई मौजूद हैं। अगर उन्हें कोई भी समस्या होगी, तो माही भाई के पास जाकर सवाल पूछेंगे। इसके साथ ही जडेजा ने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है