MS Dhoni: ओल्ड इज गोल्ड. अंग्रेजी का यह वाक्य एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए बिल्कुल फिट बैठता है. धोनी ने 42 साल के हो चुके हैं लेकिन बढ़ती उम्र के साथ वे जवान हो रहे हैं. उनकी उर्जा बढ़ रही है और बेहतर करने की उनकी इच्छा भी बढ़ रही है.
यह सब दिख रहा है आईपीएल (IPL 2024) में जब 42 साल का ये खिलाड़ी 22 साल वालों को अपनी फिटनेस और चपलता से टक्कर दे रहा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ (CSK vs GT) धोनी ने एक ऐसा ही कैच लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
धोनी ने पकड़ा हैरतंगेज कैच
- एमएस धोनी (MS Dhoni) 42 साल की उम्र में भी पूरी तरह फिट हैं और अपनी ही टीम के युवा खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस से हैरान कर रहे हैं.
- इस बात का सबूत धोनी ने तब दिया जब डेरिल मिचेल की गेंद पर विजय शंकर का कैच उन्होंने अपनी दाईं ओर लंबा छलांग लगाते हुए पकड़ा. कैच बेहतरीन और आकर्षक था.
- यही वजह रही कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने धोनी के गले लगकर उन्हें बधाई दी. धोनी भी इस कैच को लेकर काफी खुश नजर आ रहे थे.
- उनकी कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं.
Still got it! 💪🏻🔥#ThalaThalaDhaan
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 26, 2024
pic.twitter.com/U1QZs6DmW1
यहां देखें फैंस के रिएक्शन
Magical @msdhoni ❤️🔥❤️🔥❤️🔥
— Shanthnu (@imKBRshanthnu) March 26, 2024
What a catch …. Manushan parakuran #Msd 💛 @ChennaiIPL
42 year old superman flying in Chennai#CSKvsGT #MSdhoni pic.twitter.com/UXOY3kJmxY
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) March 26, 2024
Is it a bird or plane
— 🌪 மாமு 💥 (@Murattumamu) March 26, 2024
No it's fcking Ms Dhoni 😍💥💥💥
தலைவா whattaa catch 😭😭 pic.twitter.com/g5WogFPvZH
Thala Catch 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
— ★彡 𝙽𝚊𝚟𝚎𝚎𝚗 𝙹𝚂𝙿 🦅彡★ (@_jspnaveen) March 26, 2024
Still the best Keeper in the world 🥵🥵🥵🥵🥵🥵🥵🥵
Flying @msdhoni #CSKvGT #Msdhoni pic.twitter.com/RKELOWA2J0
ये भी पढ़ें- ऊंची दुकान फीका पकवान, 17 करोड़ के इस खिलाड़ी ने फ्रेंचाईजी को लगाया चूना, 2 मैचों में खुल गई पोल
बल्लेबाजी करने नहीं उतरे धोनी
- सीएसके और धोनी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि गुजरात के खिलाफ धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे लेकिन पूर्व कप्तान ने एक फिर अपने फैंस को निराश किया.
- उनके पास बल्लेबाजी के लिए आने को कई मौके थे लेकिन हर बार उन्होंने दूसरे बल्लेबाज को भेजा. शायद आखिरी ओवर में वे 1-2 गेंदों के लिए क्रीज पर आने की उम्मीद कर रहे थे.
- उस दौरान विकेट नहीं गिरा और इस मैच में भी उन्हें बैटिंग करते देखने की फैंस का इंतजार इंतजार ही रह गया.
टीम ने बनाया बड़ा स्कोर
- बात मैच की करें तो गुजरात के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के 46, रचिन रवींद्र के 20 गेंदों में 46 और फिर शिवम दुबे के 23 गेंदों में बनाए गए 51 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे.
- गुजरात के लिए राशिद खान ने 2 विकेट जरुर लिए लेकिन उन्हें 4 ओवर में 49 रन पड़े.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच इन 2 खिलाड़ियों को बोर्ड ने दिया झटका, अचानक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर