CSK VS LSG: आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराने के बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अवॉर्ड की मांग की तो हर कोई हैरान रह गया। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 208 कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ दिया है।
क्विंटन डी कॉक के नाम ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 207 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है। धोनी ने महेश तीक्ष्ण की गेंद पर एडेन मार्कराम का अविश्वसनीय कैच लपका और अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया। इसके बाद उनके दिल की बात भी उनकी जुबान पर आती दिखी, जिसका जिक्र खुद सीएसके के कप्तान ने मैच के बाद अपने अंदाज में किया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
इतना शानदार कैच लेने के बाद भी मुझे अवॉर्ड नहीं मिला- धोनी
SRH के खिलाफ यह कैच लेने के बाद धोनी ( MS DHONI) ने मजाक में अपने लिए अवॉर्ड की मांग कर दी। धोनी ने मैच के बाद मजाक में कहा, 'वह शानदार कैच था। फिर भी पता नहीं उन्हें बेस्ट कैच का अवार्ड क्यों नहीं मिला? उन्होंने कहा कि वह उस कैच को लेने के लिए सही जगह पर भी नहीं थे।
उन्हें याद है कि बहुत पहले राहुल द्रविड़ ने भी ऐसा कैच लपका था। इस बीच धोनी ने भी उम्र का हवाला दिया और माना कि अब उम्र घट रही है। और इस अवस्था में आप जो कुछ भी करते हैं उसमें अनुभव एक बड़ी भूमिका निभाता है। धोनी, जिस कैच की बात कर रहे हैं वह बेहतर था, क्योंकि उस पर प्रतिक्रिया देने के लिए काफी कम समय था। गेंद मार्करम के बल्ले को छूकर सीधे आई और उनके दस्तानों में जा लगी।
CSK VS SRH का कैसा था मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से डेवोन कॉन्वे ने 57 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए.
चेन्नई की इस सीजन में छह मैचों में यह चौथी जीत है। टीम दो मैच हार चुकी है। चेन्नई की टीम अंक तालिका में आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। राजस्थान और लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ उनके समान अंक हैं, लेकिन राजस्थान का रन रेट सबसे अच्छा है और यह आरआर को शीर्ष पर रखता है। लखनऊ दूसरे और चेन्नई तीसरे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें - मैच से पहले हार्दिक पांड्या पर चढ़ा डांस का खुमार, भोजपुरिया अंदाज में जमकर मटकाई कमर, VIDEO हुआ वायरल