MS Dhoni: भारत को अपनी कप्तानी में दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज रविवार को एक खास घोषणा की. फैंस को लग रहा था कि धोनी सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस के साथ लाइव आकर भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है. धोनी (MS Dhoni) ने साफ़ कर दिया है की इस साल टी20 वर्ल्ड कप भारत जीतने वाला है और इसके पीछे जिसका हाथ है धोनी ने उस से भी सबको रूबरू करवाया है.
"मैं बोलता हूं अगला टी20 वर्ल्ड भारत आएगा " - MS Dhoni
41 साल के धोनी ने ओरियो बिस्किट लॉन्च किया है. इस लांच इवेंट में उन्होंने भारतीय टीम को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है. धोनी ने अनुसार भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2022 में जीत दर्ज करने है. धोनी (MS Dhoni) के अनुसार साल 2011 में ओरियो बिस्किट इंडिया आया था और टीम जीती थी. ऐसे ही अब एक बार फिर से इसे भारत में लॉन्च किया गया है और इसके चलते वर्ल्ड कप भी आएगा.
Dhoni says "India will win the T20 WC 2022"#Dhoni #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/jQKZRHMf2p
— Attend (@needumjan) September 25, 2022
MS Dhoni के फैंस को मिली चैन की सांस
टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने बीते शनिवार को ही अपने सोशल मीडिया पेज पर कहा था कि वह 25 सितंबर को लाइव आएंगे. इसके बाद फैंस ने हर तरह के क्रिकेट से 41 वर्षीय दिग्गज के संन्यास का अनुमान लगाया लेकिन ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई. इस तरह माही के चाहने वालों ने राहत की सांस ली. हालांकि धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते हुए भी कोई प्रेस कांफ्रेस नहीं की थी ऐसे में आज की गयी प्रेस कांफ्रेस से फैंस को किसी बड़े ऐलान की उम्मीद थी.
आईपीएल में चेन्नई से है ख़ास जुड़ाव
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में एक बड़ा नाम है. उनके आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अलावा सिर्फ पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले है. आईपीएल में सबसे सफल कप्तानो में से एक धोनी चार पर खिताबी जीत हासिल कर चुके है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 और 50 ओवरों का विश्वकप जिताया.
उन्होंने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले। इनमें धोनी ने क्रमश 4876, 10773 और 1617 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. वे दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने वाले विकेटकीपर हैं. धोनी ने 350 मैचों में 444 बार खिलाड़ियों को आउट किया है.