भारतीय क्रिकेट टीम को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) T20 World Cup 2021 में मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं। माही का ड्रेसिंग रूम में होना, टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है, क्योंकि उनके पास बेशुमार अनुभव के साथ-साथ उनके पास मुश्किल परिस्थितियों में ऐतिहासिक फैसले लेने के लिए भी मशहूर हैं। अब माही द्वारा बनाई जा रही रणनीति का एक सूत्र ने खुलासा किया है।
MS Dhoni का कमरा है सब के लिए खुला
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान MS Dhoni का भारतीय ड्रेसिंग रूम के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक पहलुओं में से एक है। अब एक सूत्र ने खुलासा किया है कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम को शांत रूप दे दिया है। सूत्र ने कहा,
‘हम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत ही पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से कर रहे हैं। धोनी की उपस्थिति ने पूरे ड्रेसिंग रूम को एक शांत रूप दिया है। उनका रुम भी सभी के लिए खुला है। आप हमेशा उनसे युवाओं के सवालों के जवाब देने की उम्मीद कर सकते हैं। इस टीम में देश के कुछ सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन बड़े मैचों का अनुभव कुछ ऐसा है जो केवल समय के साथ आ सकता है।’
बड़े भाई जैसे व्यक्ति की जरूरत
MS Dhoni को कैप्टन कूल के नाम से दुनियाभर में जाना जाता रहा है। वह कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी खुद भी शांत रहते हैं और अपनी टीम को भी शांत रखते हैं। अब सूत्र ने आगे बताया कि टीम में अनुभवी खिलाड़ी तो हैं, मगर एक बड़े भाई जैसे व्यक्ति की जरुरत होती है, जो टीम को शांत रख सके। उन्होंने आगे कहा,
‘मौजूदा टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और कुछ अन्य खिलाड़ी अनुभवी हैं। युवाओं को टीम में उस बड़े भाई के जैसे शख्स की जरूरत होती है, जब वे मैदान में उतरते हैं और उन्हें शांत रहकर खुद के प्रदर्शन पर फोकस करना होता है।’