MS Dhoni: IPL 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मुकेश चौधरी, काइल जैमिसन इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. बेन स्टोक्स और दीपक चाहर भी इंजर्ड और पिछले कई मैचों से प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. सिमरजीत सिंह भी रिकवर कर रहे हैं.
राजस्थान के साथ हुए मैच के बाद के बाद ऑलराउंडर सिसांडा मगाला भी चोटिल होकर दो सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैंं. इन सभी खिलाड़ियों के बावजूद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अच्छी तरह से चेन्नई को संभाले हुए थे लेकिन अब खुद धोनी के इंजर्ड होने की खबर आ रही है.
MS Dhoni के घुटने में चोट
राजस्थान के साथ हुए मैच के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे लंगड़ा कर चलते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक धोनी के घुटने में परेशानी है जिससे उन्हें चलने में तकलीफ हो रही है. इस वीडियो ने सीएसके फैंस की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि कई खिलाड़ियों की इंजरी की वजह से पहले से ही परेशानी चेन्नई इंजरी की वजह से धोनी के न खेलने का जोखिम नहीं उठा सकती है.
Dhoni played that special knock with lots of pain in the Knee.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2023
Man, Myth, Legend, Thala. pic.twitter.com/yifGdHC3VF
फ्लेमिंग दी अपडेट
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की इंजरी को लेकर चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेंमिग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और वे तेजी से रिकवर करते दिख रहे हैं.' राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान धोनी को परेशान देखा गया था लेकिन वे मैच खत्म होने के बाद ही पेवेलियन लौटे. बता दें कि धोनी गुजराट टायटंस के खिलाफ हुए सीजन के पहले मैच में ही घुटने में चोट लगी थी.
पांचवे स्थान पर चेन्नई
राजस्थान के खिलाफ हार के बाद चेन्नई अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुँच गई है. चेन्नई ने अबतक सीजन में 4 मैच खेले हैं जिसमें 2 मैचों में जीत जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. संभावना ये जताई जा रही है कि धोनी (MS Dhoni) का ये आखिरी सीजन हो सकता है इसलिए सीएसके अपने कप्तान के लिए इस सीजन को यादगार बनाना चाहती है.
ये भी पढ़ें- CSK की हार देख कमेंट्री बॉक्स में जमकर नाचे आकाश चोपड़ा, मोईन के विकेट पर मनाया खास जश्न, वायरल हुआ VIDEO