ऋषभ-संजू का करियर बर्बाद करने आया 27 साल का विकेटकीपर, एमएस धोनी का है जिगर का टुकड़ा

author-image
Mohit Kumar
New Update
ऋषभ-संजू का करियर बर्बाद करने आया 27 साल का विकेटकीपर, MS Dhoni का है जिगर का टुकड़ा

MS Dhoni: अभी तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन (Sanju Samson) सफेद गेंद के खेल में बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए हैं। इसी कारण उन्हें टी20 वर्ल्डकप 2024 में भी चुना गया है। जबकि रेस में केएल राहुल, ईशान किशन और जितेश शर्मा थे, अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। खास बात ये है कि ये खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की छाया में अपने करियर को चमकाने में लगा हुआ है।

MS Dhoni के लाडले ने शुरू की विकेटकीपींग

  • दरअसल, हम जिस विकेटकीपर की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ है।
  • मौजूदा समय में वो टीम इंडिया से बाहर है तो महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखा रहे हैं।
  • बल्लेबाजी और कप्तानी में तो उन्होंने गदर मचाया ही हुआ है। साथ ही अब विकेटकीपर की भूमिका में भी ऋतुराज नजर आए।
  • दायें हाथ के बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में पुनेरी बप्पा की कप्तानी कर रहे हैं।
  • 17 जून को उनका सामना छत्रपती सांभाजी किंग्स से हुआ था। इस मुकाबले में जीत ऋतुराज की टीम की हुई, लेकिन सबसे बड़ी महफ़िल उनकी विकेटकीपींग ने लूट ली।

सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

  • ये पहला मौका था जब ऋतुराज गायकवाड़ को विकेटकीपर की भूमिका में देखा गया।
  • उनकी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही थी, ओवर की शुरुआती गेंद पर ही गेंदबाज ने वाइड कर दी। गेंद पहुंच से बाहर थी इसके बावजूद कप्तान ने अपने दायें हाथ की ओर डाइव मारी और चौका रोका।
  • उनके द्वारा इस तरह की फुर्ती देखकर दर्शक और फील्डर सब हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर भी ऋतुराज का ये वीडियो जमकर महफ़िल लूट रहा है।

यहां देखें वीडियो - 

MS Dhoni की लेने वाले हैं जगह

  • अगर ऋतुराज इसी तरह लगातार विकेटकीपर की भूमिका में नजर आए तो इससे चेन्नई सुपर किंग्स की बड़ी समस्या दूर हो सकती है।
  • क्योंकि संभवतः अगले साल एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में सीएसके को विकेटकीपर की जरूरत पड़ने वाली है।
  • इसके अलावा वो टीम इंडिया में एंट्री पर भी दावा ठोक सकते हैं। जिसके चलते ऋषभ पंत, संजू सैमसन और ईशान किशन को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
  • क्योंकि बल्लेबाजी में तो उन्होंने खुद को साबित कर ही दिया है। आईपीएल 2024 में चेन्नई के कप्तान 14 मैचों में 583 रन बना कर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका, ये सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ चोटिल, सुपर-8 में खेलने पर सस्पेंस

MS Dhoni Sanju Samson rishabh pant