MI के खिलाफ मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के एमएस धोनी, सरेआम लगाई फटकार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
MS Dhoni Post Match Presentation today After 59 IPL 2022 Match

गुरूवार, 12 मई को एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेले गए मैच में आखिरकार मुंबई पलटन बाजी मारने में कामयाब रही और इसी के साथ एमआई ने अपनी पहली हार का बदला भी ले लिया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की पारी महज 98 रनों पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में मुंबई भी संघर्ष करते हुए नजर आई. लेकिन, अंतत: 5 विकेट से सीएसके खिलाफ जीत हासिल की. इस मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी क्रम से काफी निराश नजर आए.

130 से कम का कोई भी स्कोर इस पिच पर कम था- MS Dhoni

 MS Dhoni Post Match Presentaion after 59 IPL 2022

MI vs CSK के बीच संपन्न हुआ यह मुकाबला भले ही कम स्कोर वाला मैच था. लेकिन, रोमांच ऐसा था जैसे किसी बड़े स्कोर वाले मैच में होता है. गेंद काफी ज्यादा स्विंग कर रही थी. पहली पारी के खत्म होने के बाद ऐसा लगा कि यह मैच भी जल्दी ही खत्म हो जाएगा. क्योंकि मुंबई इंडियंस को जीत के लिए सिर्फ 98 रन बनाने थे. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं और चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने मुकाबले का रूख पलट दिया था.

हालांकि आखिर में चेन्नई के हाथ से यह मुकाबला फिसल गया और 5 विकेट से मिली हार के साथ ही सीएसके के प्लेऑफ के सपने पर भी पानी फिर गया. शिकस्त के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा,

"मुझे लगा कि 130 से कम का कोई भी स्कोर इस पिच पर कम था. मैंने बस अपने गेंदबाजों से कहा कि आप मैच हारने और जीतने के बारे में मत सोचो और अपने तरीके से गेंदबाजी करो. ऐसा नहीं है कि हमारे पास कुछ शानदार तेज गेंदबाजों का बेंच स्ट्रेंथ था."

युवा गेंदबाजी और बल्लेबाजी प्रदर्शन पर भी माही ने दी प्रतिक्रिया

MS Dhoni on Batting

आगे चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल युवा गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा,

"हमारे युवा गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की. उन्हें अनुभव के साथ काफी कुछ सीखने को मिल रहा है. बाकी बचे मैचों में अगर यह दोनों गेंदबाज बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो इस सीजन के लिए यह हमारे सकारात्क पक्षों में से एक रहेगा. हम चाह रहे हैं कि टीम में जहां भी कमी है उसे पूरा किया जाए. आज मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल की  गेंदबाजी की. हमारे कुछ बल्लेबाज ऐसी गेंदों पर आउट हुए जो थोड़ा सा निराशजनक था."

बात करें मैच की तो चेन्नई सुपर किंग्स की ये आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8वीं हार रही. इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीएसके प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रख सकती थी. लेकिन, हार के साथ चेन्नई का सफल लीग स्टेज मुकाबलों के साथ खत्म हो गया है. वहीं मुंबई पहले से ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी.

MS Dhoni MAHENDRA SINGH DHONI IPL 2022 MS Dhoni Latest Statement MI vs CSK 59 IPL 2022