बॉल टेंपरिंग कर धोनी के स्टार खिलाड़ी ने मुसीबत को दिया न्योता, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

Published - 19 Jun 2023, 01:26 PM

moeen ali fined 25 percent match fee for breaching icc rules ashes 2023

MS Dhoni: इंग्लैंड में एशेज सीरीज शुरू हो चुकी है. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज पहला मुकाबला बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई वाले ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) की लगभग 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है. लेकिन उन्होंने इस मैच में ऐसी हरकत को अंदाम दिया. जिसकी वजह से आईसीसी ने बड़ी कार्रवाही करते हुए मोईन अली तगड़ा जुर्माना ठोक दिया.

MS Dhoni की टीम के इस खिलाड़ी पर लगा जुर्माना

Moeen Ali

क्रिकेट के मैदान पर प्लेयर्स कई बार ऐसी बड़ी गलती कर बैठते हैं. जिसका बड़ा उन्हें बड़ा खामिया भुतना पड़ता है. ऐसा ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज़ सीरीज के तीसरे दिन देखने को मिला. जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी. इंग्लिश टीम में ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) बड़ी गलती कर बैठे जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी के गुस्से का सामना करना पड़ा.

हुआ कुछ यूं था कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 89वें ओवर में मोईन अली (Moeen Ali) बॉउंड्री पर खड़े हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने गेंदबाजी (दाएं) वाले हाथ में कुछ लगाते हुए नजर आए. जो किआईसीसी के नियमों के बिल्कुल विरुद्ध था. जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी के एलीट पैनल के रेफरी एंडी पॉइक्रॉफ्ट ने दोषी पाया. यही कराण है कि मोईन पर 25 फीसद मैच फीस का जुर्माना ठोक दिया गया.

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाई पकड़

Australia-vs-England

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज़ सीरीज (The Ashes, 2023) के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 393 रन बनाकर घोषित की. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 386 रन ही बना सकी. इग्लैंड को 7 रनों की लीड मिली. वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 150 रन अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 157 रनों की बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का करियर शुरू होते ही बर्बाद करने आया ये तूफानी बल्लेबाज, सचिन की तरह खेलता स्ट्रेट ड्राइव, लगाता लंबे-लंबे छक्के

Tagged:

ENG vs AUS 2023 Moeen Ali The Ashes csk MS Dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.