धोनी के खास यार की इंग्लैंड टीम में एंट्री, एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया के ही खिलाफ बिछा रहे जाल

Published - 01 Jul 2025, 01:07 PM | Updated - 01 Jul 2025, 01:19 PM

Dhoni Special Friend Moeen Ali Entry Into England Team Before Edgbaston Test

Edgbaston Test: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन के मैदान पर 2 जुलाई से खेला जाना है। इस मैदान पर भारतीय टीम के खिलाफ जीत के लिए अंग्रेजों ने एक दिग्गज की टीम में एंट्री करा दी है। ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का खास है। इंग्लैंड टीम में एंट्री करने वाले इस दिग्गज ने धोनी की कप्तानी में काफी समय तक क्रिकेट खेला है।

ये खिलाड़ी बनना चाहता है रवींद्र जडेजा की तरह नंबर-1 ऑलराउंडर

Edgbaston Test से पहले इंग्लिश टीम में शामिल हुआ दिग्गज

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम ने मोईन अली ने टीम में शामिल किया है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में बताया गया है कि बर्मिंघम टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम ने ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली को टीम में मौका दिया है। वो टीम में कोचिंग कंसल्टेंट के तौर पर शामिल हुए हैं।

वो इंग्लिश टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एजबेस्टन के मैदान पर नजर आए। हालांकि, ऑफिशियली इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मोईन अली के अनुभव को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने स्पिन के खिलाफ अनुभव को खिलाड़ियों के साझा कर रहे हैं, जिससे एजबेस्टन (Edgbaston Test) के मैदान पर इंग्लिश खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।

इसमें सबसे ज्यादा फायदा स्पिनर शोएब बशीर को होगा। लीड्स के मैदान पर खिलाड़ी ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। इसी के साथ ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा से कैसे निपटना है, मोईन अली उसका भी तोड़ निकाल सकते हैं।

Edgbaston Test में मोईन अली का तजुर्बा पड़ेगा टीम पर भारी?

मोईन अली के पास भारत के खिलाफ खेलने का अच्छा अनुभव है। वो टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ 10 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 26.70 की औसत से 37 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, वो 8 साल आईपीएल का भी हिस्सा रहे हैं। साल 2018 में मोईन अली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। तीन साल आरसीबी के साथ खेलने के बाद वो 4 साल तक महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। सीएसके का हिस्सा होते हुए खिलाड़ी ने 25 विकेट हासिल किए हैं। उनका अनुभव भारतीय टीम के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है।

भारतीय टीम सिर्फ जुलाई मे ही खेलने है 11 मैच, जानिए हर मैच की डीटेल सिर्फ एक क्लिक में...

कैसी रहने वाली है Edgbaston Test में पिच

भारत और इंग्लैड के बीच दूसरे मुकाबले के लिए एजबेस्टन (Edgbaston Test) की पिच मुकाबले को और भी रोमांचक बना सकती है। शुरुआत के दो दिन पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी बताई जा रही है। वहीं, बादल छाए रहने की वजह से तेज गेंदबाजी और भी हावी हो सकती है। वहीं, मैच के तीसरे और चौथे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है, जबकि आखिरी दिन स्पिनर्स के लिए अच्छा हो सकता है। हाउस्टेट की रिपोर्ट का कहना है कि यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत परसेंटेज 32.14 है।

कैसा रहेगा Edgbaston Test के दौरान मौसम

बर्मिंघम में होने वाले इस मैच में मौसम भी काफी रोल निभाने वाला है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन 84 प्रतिशत बारिश के चांस हैं। वहीं, दूसरे और तीसरे दिन मौसम साफ रहने वाला है। इसके बाद फिर मौसम खलल डालने वाला है। 2 दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं, अगर तापमान की बात करें, तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री हो सकता है।

Edgbaston Test के लिए इंग्लैंड के किया प्लेइंग-11 का ऐलान

बेन स्टोक्स (कप्तान), ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक,जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वॉक्स, ब्राइडन कार्स, जॉश टंग, शोएब बशीर।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद भी स्टार प्लेयर को नहीं मिला वापसी का मौका

Tagged:

team india MS Dhoni Ind vs Eng Moeen Ali Edgbaston Edgbaston Test
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर