16 गेंदों पर 37 रन...42 की उम्र में एमएस धोनी ने दिखाया जवानी का जोश, दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर ली रिमांड, घातक बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
16 गेंदों पर 37 रन...42 की उम्र में एमएस धोनी ने दिखाया जवानी का जोश, दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर ली रिमांड, घातक बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

MS Dhoni: आईपीएल 2024 का 12वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 20 रनों से हरा दिया. लेकिन इस मैच में दिल्ली की जीत से ज्यादा चर्चा चेन्नई की हार की हो रही है. वजह है सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बल्लेबाजी. विजाग में माही द्वारा खेली गई तूफानी पारी इस मैच में आकर्षण का केंद्र बनी. उनकी पारी की एक छोटी सी झलक नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है.

MS Dhoni ने खेली तूफानी पारी

  • दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए.
  • इस चुनौती का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी.
  • लेकिन आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तूफानी बल्लेबाजी की खूब चर्चा हो रही है.
  • विशाखापत्तनम के मैदान पर माही द्वारा खेली गई 37 रनों की पारी 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी की याद दिलाती है, अब 19 साल बाद उन्होंने उसी जगह पर चौके-छक्के लगाए.

यहां देखें धोनी की पारी की झलकियां

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4... 42 की उम्र में MS Dhoni ने मचाई तबाही, दिल्ली के गेंदबाजों पर नहीं दिखाया रहम, कुछ ऐसे चुन-चुनकर ली खबर

आते ही माही ने लगाया शॉट

  • दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वें ओवर में एमएस धोनी (MS Dhoni)बल्लेबाजी करने आए, जब वह क्रीज पर आए तो टीम को 23 गेंद पर 72 रन बनाने थे.
  • उन्होंने आते ही मुकेश कुमार की गेंद पर चौका जड़ दिया. दूसरी गेंद पर खलील अहमद ने उनका कैच छोड़ दिया.
  • इस ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा और 4 रन बनाए. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर धोनी ने खलील अहमद को छक्का लगाया. यह मैच में उनका पहला छक्का था.

आखिरी ओवर में धोनी ने महफिल लूट ली

  • लेकिन माही (MS Dhoni)की पारी का असली मजा आखिरी ओवर में देखने को मिला, जब चेन्नई को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत थी.
  • चेन्नई के लिए यहां से मैच जीतना लगभग नामुमकिन था लेकिन धोनी ने हार नहीं मानी और उन्होंने गन बॉलर एनरिच नॉर्किया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की.
  • उन्होंने एनरिच नॉर्किया की गेंद पर दो चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने छक्के के साथ पारी का अंत किया.
  • धोनी 16 गेंदों पर 37 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
  • धोनी का स्ट्राइक रेट 231.25 रहा. भले ही सीएसके मैच हार गई, लेकिन 42 साल की उम्र में धोनी की ये बल्लेबाजी का कारनामा फैंस के मन में बस गया है.

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान से जुड़े हैं मयंक यादव के तार! इस वजह से निकाल पाते हैं 155 की रफ्तार, हैरत में सभी फैंस

MS Dhoni DC vs CSK IPL 2024