फैंस के लिए बड़ी खबर, इस वजह से 50 साल की उम्र तक खेलेंगे एमएस धोनी, IPL 2024 नीलामी से पहले हुआ ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
फैंस के लिए बड़ी खबर, इस वजह से 50 साल की उम्र तक खेलेंगे एमएस धोनी, IPL 2024 नीलामी से पहले हुआ ऐलान

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) 42 साल के हो चुके हैं लेकिन वे किसी युवा खिलाड़ी की तरह फिट हैं और क्रिकेट में पूरी तरह सक्रिय हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी के बारे में पिछले 3-4 साल से ये कयास लग रहे हैं कि वे IPL भी छोडेंगे लेकिन हर बार वे अपने फैंस और क्रिकेट के प्रति जुनून की वजह से पीली जर्सी में फिल्ड पर हाजिर रहते हैं. IPL 2023 में सीएसके के चैंपियन बनने के बाद भी उम्मीद थी कि माही IPL से संन्यास ले लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे IPL 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी बीच माही को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

50 साल तक खेलेंगे MS Dhoni

MS Dhoni MS Dhoni

भारत में इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) खेली जा रही है. इसमें दुनिया के भर के वे तमाम बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. IPL के बाद ये लीग भी साल दर साल बड़ी सफलता हासिल करती जा रही है. इस लीग का एक मैच रांची में आयोजित था जिसे देखने एलएलसी के सीईओ रमन रहेजा (Raman Raheja) भी पहुँचे थे. उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात के बाद कहा, 'एमएस धोनी को 50 साल तक खेलना चाहिए और लीजेंड्स लीग का हिस्सा बनना चाहिए.'  

लीजेंड्स लीग क्यों नहीं खेलते धोनी?

MS Dhoni MS Dhoni

आप सोच रहे होंगे कि एमएस धोनी (MS Dhoni) भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं फिर वो गौतम गंभीर, सुरेश रैना और इरफान पठान की तरह लीजेंड्स लीग क्यों नहीं खेलते. दरअसल, धोनी बेशक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वे IPL खेलते हैं जिसे बीसीसीआई संचालित करती है.

बीसीसीआई की नजर में वे अब भी एक्टिव खिलाड़ी हैं और नियम के मुताबिक IPL का हिस्सा होते हुए कोई दूसरी लीग नहीं खेल सकते. यही वजह है कि धोनी एलएलसी में नहीं खेलते. IPL से संन्यास के बाद उन्हें शायद इस लीग में देखने का मौका मिले.

IPL 2024 में दिखेगा धोनी का जलवा

MS Dhoni MS Dhoni

आईपीएल 2024 करीब है. एमएस धोनी (MS Dhoni) पहले से ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. उनके बाल भी बड़े हो गए हैं जो उनके पुराने दिनों की याद दिलाते हैं. ऐसे में IPL 2024 में धोनी का अलग ही अंदाज देखने को मिल सकता है. इस बार फैंस चाहेंगे कि धोनी अपनी बल्लेबाजी से भी उनको रोमांचित करें और पहले बैटिंग करने उतरकर लंबी पारियां खेलें.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 नीलामी से पहले काव्या मारन ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, तो CSK ने भी 16 करोड़ी को किया रिलीज

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात, जीता दिल

MS Dhoni legends league cricket