MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) 42 साल के हो चुके हैं लेकिन वे किसी युवा खिलाड़ी की तरह फिट हैं और क्रिकेट में पूरी तरह सक्रिय हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी के बारे में पिछले 3-4 साल से ये कयास लग रहे हैं कि वे IPL भी छोडेंगे लेकिन हर बार वे अपने फैंस और क्रिकेट के प्रति जुनून की वजह से पीली जर्सी में फिल्ड पर हाजिर रहते हैं. IPL 2023 में सीएसके के चैंपियन बनने के बाद भी उम्मीद थी कि माही IPL से संन्यास ले लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे IPL 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी बीच माही को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
50 साल तक खेलेंगे MS Dhoni
भारत में इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) खेली जा रही है. इसमें दुनिया के भर के वे तमाम बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. IPL के बाद ये लीग भी साल दर साल बड़ी सफलता हासिल करती जा रही है. इस लीग का एक मैच रांची में आयोजित था जिसे देखने एलएलसी के सीईओ रमन रहेजा (Raman Raheja) भी पहुँचे थे. उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात के बाद कहा, 'एमएस धोनी को 50 साल तक खेलना चाहिए और लीजेंड्स लीग का हिस्सा बनना चाहिए.'
Good start is half the battle won. We @llct20 came to Ranchi on a mission. Not just won hearts of thousands of fans but met the “Legend” in his town. Just Honoured!! It’s time to scale up and move ahead. #LegendsLeagueCricket #msdhoni pic.twitter.com/uz87MZ7seM
— Raman Raheja (@ramanraheja) November 23, 2023
LLC CEO said, "MS Dhoni should play till 50 and join Legends League". (TOI). pic.twitter.com/AaBJA57YLL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2023
लीजेंड्स लीग क्यों नहीं खेलते धोनी?
आप सोच रहे होंगे कि एमएस धोनी (MS Dhoni) भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं फिर वो गौतम गंभीर, सुरेश रैना और इरफान पठान की तरह लीजेंड्स लीग क्यों नहीं खेलते. दरअसल, धोनी बेशक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वे IPL खेलते हैं जिसे बीसीसीआई संचालित करती है.
बीसीसीआई की नजर में वे अब भी एक्टिव खिलाड़ी हैं और नियम के मुताबिक IPL का हिस्सा होते हुए कोई दूसरी लीग नहीं खेल सकते. यही वजह है कि धोनी एलएलसी में नहीं खेलते. IPL से संन्यास के बाद उन्हें शायद इस लीग में देखने का मौका मिले.
IPL 2024 में दिखेगा धोनी का जलवा
आईपीएल 2024 करीब है. एमएस धोनी (MS Dhoni) पहले से ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. उनके बाल भी बड़े हो गए हैं जो उनके पुराने दिनों की याद दिलाते हैं. ऐसे में IPL 2024 में धोनी का अलग ही अंदाज देखने को मिल सकता है. इस बार फैंस चाहेंगे कि धोनी अपनी बल्लेबाजी से भी उनको रोमांचित करें और पहले बैटिंग करने उतरकर लंबी पारियां खेलें.
ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात, जीता दिल