मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम कल आईपीएल फाइनल मुकाबले में चेन्नई की धमाकेदार जीत का गवाह बना और एक बार फिर एमएस धोनी ने साबित कर दिया की वह ही हैं असली किंग. जी हां आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमे चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की.
इस जीत के बाद एमएस धोनी ने अपने इन्स्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिसमे वह अपनी बेटी और वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं.
??
CHAMPIONS!! pic.twitter.com/ieYmc4aQTO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2018
दो साल बाद कमबैक कर एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया और साबित किया की वह ही असली किंग हैं. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने एक के बाद शानदार पारी करते हुए 178 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई के बल्लेबाजों ने बेहद धीमी शुरुआत की लेकिन फिर वाटसन का बल्ला बोला और गेंद मैदान से बाहर जाती नजर आई.
A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on May 27, 2018 at 1:03pm PDT
चेन्नई के शेन वाटसन ने ही अपनी शतकीय पारी 117 रन से धमाकेदार जीत दिलाई और एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई 3 बार आईपीएल चैम्पियन बन गई. इस जीत के बाद जहां सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तो वहीं धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ मैदान में मस्ती कर रहे थे. जीवा अपने पापा के साथ मैदान में घूम रही थीं और खुशियां मनाते नजर आई. तो वहीं धोनी ने भी अपने इन्स्टाग्राम पर बेटी और वाइफ साक्षी धोनी के साथ शेयर कर अपने फैंस और मुंबई का शुक्रिया किया. इसके साथ ही धोनी ने वाटसन को इस जीत का हीरो बताया.
?!!! Watto, you beauty!!
Boss innings from @ShaneRWatson33. This is his second century in #VIVOIPL 2018. pic.twitter.com/ih7vijZTjh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2018
जाहिर है मुंबई इस जीत का गवाह बना है और आईपीएल 2018 चेन्नई का चैम्पियन बना दिया. सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तो वहीं धोनी अपनी बेटी के साथ खुशियां सेलिब्रेट करते नजर आये. वाकई धोनी ने एक बार फिर साबित किया की वह असली किंग हैं.