3 नो-बॉल और 4 वाइड डालने वाले गेंदबाज पर मैच के बाद बरस पड़े एमएस धोनी, साथी खिलाड़ियों को करना पड़ा बीच-बचाव

Published - 04 Apr 2023, 04:57 AM

MS Dhoni ने खोया आपा, 3 नो-बॉल और 4 वाइड डालने वाले गेंदबाज पर निकाला गुस्सा

सीएसके और लखनऊ के बीच बीती रात मुकाबला खेला गया. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके ने इस निर्णायक मुकाबले को अपने नाम किया. हालांकि धोनी को क्रिकेट जगत में कैप्टन कूल माना जाता है लेकिन धोनी (MS Dhoni) लखनऊ के खिलाफ हुए मैच को जीतने के बाद भी भड़क उठे. आमतौर पर धोनी अपने खिलाड़ियों को लेकर गुस्सा नहीं करते हैं और वह मैदान पर अपने शांत मिजाज़ के लिए जाने जाते है. लेकिन कल रात मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें धोनी अपने एक गेंदबाज़ के उपर आग बबूला हो रहे हैं.

तुषार देशपांडे पर आग बबूला हुए MS Dhoni

दरअसल तुषार देश पांडे ने इस मैच में औसतन गेदबाज़ी की लेकिन वह अपनी गेंदबाज़ी के समय बार एक गलती को दोहरा रहे थें. तुषार अपने स्पेल के दौरान दिशाहीन गेंद फेक रहे थें और बार बार वाइड बॉल फेकर विपक्षी टीम के रन में इज़ाफा कर रहे थें. इसके अलावा तुषार ने अपने स्पेल में नो बॉल भी फेके जिसके बाद कैप्टन कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी तुषार पर आग बबूला होते हुए दिखाई दिए. दरअसल आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 28 रन चाहिए थें. वहीं माही ने तुषार देशपांडे को गेंद थमाई थी लेकिन वह इस ओवर में भी अपनी खराब लाइन लेंथ करते दिखे.

अपने स्पेल में 3 नो-बॉल और 4 वाइड

तुषार देशपांडे ने अपने स्पेल में कुल चार ओवर गेंदबाज़ी की उन्होंने अपनी आखिरी ओवर में ही खराब गेदबाज़ी नहीं की बल्कि अपने पूरे स्पेल में वह खराब लाइन लेंथ से गेंदबाज़ी करते रहें. उन्होंने इस मैच में चार ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 45 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 4 वाइड और तीन नो बॉल भी फेके जो चेन्नेई के लिए हार का सबब बन सकता था. लेकिन अंत में बाज़ी चेन्नई ने मारी और इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

मोईन अली का शानदार प्रदर्शन

csk vs lsg

बताते चले कि सीएसके को जीत दिलाने में मैईन अली ने अहम भूमिका निभाई. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और कइल मायर्स ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मज़बूत स्थिती में खड़ा कर दिया. जिसके बाद पारी का 6वां ओवर करने आए मोईन अली ने मायर्स को चलता किया इसके बाद केएल राहुल का विकेट लेने के बाद चेन्न्ई को मैच में वापसी कराई. मोईन अली ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया.

यह भी पढ़े: “हम जीते नहीं क्योंकि…”, चेन्नई के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, 2 खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

Tagged:

MS Dhoni