MS Dhoni ने पेश की दोस्ती की अनोखी मिसाल, अपने दोस्त की जान बचाने के लिए भेजा हेलिकॉप्टर

Published - 01 Oct 2022, 05:17 AM

MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के सफल कप्तानों में शुमार हैं. उन्होंने जिन्होंने ICC द्वारा आयोजित तीनों बड़े इवेंट्स जीते हैं. चाहे वो टी 20 वर्ल्डकप हो, या वनडे वर्ल्डकप या फिर ICC चैंपियनशिप सभी टीम इंडिया को चैंपियन बनाया है. उन्होंने तीनों प्रारूपों में ही अपना परचम लहराया है. बता दें धोनी एक सफल क्रिकेटर होने के साथ- साथ अच्छे इंसान भी है. जो कभी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं. हम आपको इस लेख ने धोनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में जानकर आप भी धोनी पर पहले से ज्यादा गर्व करने लगेंगे.

MS Dhoni ने अपने दोस्त की मदद लिए उठाया था ये कदम

MS Dhoni

रांची के छोटे से गांव के से निकलकर विश्व क्रिकेट पर अपना डंका बजवाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सफलताओं का राज किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने बल्ले के साथ-साथ अपनी चतुर कप्तानी से भी टीम इंडिया कई मैच जिताए हैं. इसीलिए उन्हें सबसे सफल कप्तान माना जाता है. वहीं धोनी क्रिकेट के मैदान के बाहर भी अपनी सहानुभूती और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं.

साल 2013 की घटना है जब घोनी के दोस्त संतोष लाल गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे और धोनी विदेशी दौरे पर थे, लेकिन उन्हें अपने दोस्त संतोष की बिमारी के बारे में पता चला कि वो बहुत ही नाजूक हालात से गुजर रह है. तब धोनी ने अपने परिवार के सदस्यों से संतोष की मदद करने के लिए कहा था.

जिसके बाद धोनी के दोस्त को दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती करवाने का पूरा इंतजाम किया था, ताकि वो जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सके, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. धोनी के अथक प्रयासों के बाद भी संतोष लाल नहीं बच सके और उन्होंने पेनक्रियाज के बढ़ते विकट इन्फेक्शन के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के बाद धोनी को गहरी ठेस पहुंची थी.

क्या आप जानते हैं धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट्स किसने सीखाया?

MS Dhoni

यह बात तो सब जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का फेवरेट शॉट्स हेलीकॉप्टर है. लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उन्हें ये शॉट्स खेलना किसने सीखाया था. बता दे कि धोनी को हेलीकॉप्टर उनके दोस्त संतोष लाल (Santosh Lal) लाल ही ने सीखाया था और वो helicopter shots को थप्पड़ शॉट बोलते थे. इसका बात का जिक्र धोनी की बनी बायो पिक MS Dhoni The Untold Story में किया गया है. हालांकि धोनी के दोस्त संतोष लाल अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Tagged:

MS Dhoni
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर