ऑक्शन में इस विदेशी खिलाड़ी को खरीदने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हैं MS Dhoni, नीलामी में पानी की तरह बहा सकते हैं पैसा

Published - 20 Dec 2022, 08:25 AM

ऑक्शन में इस विदेशी खिलाड़ी को खरीदने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हैं MS Dhoni, नीलामी में पानी...

चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल के 16वें सीजन से पहले सभी तैयारी कर ली है. CSK की सफलता के पीछे मास्टर माइंड धोनी का हाथ माना जाता है. क्योंकि धोनी ने आईपीएल में ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया है जो चेन्नई के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित हुए हैं. वहीं IPL 2023 की मिनी नीलामी से पहले धोनी ड्वेन ब्रावो के बाद इस घातक ऑलराउंडर पर दिलचस्पी दिखाई है. जिन्हें नीलामी के दौरान टारगेट किया जा सकता है.

MS Dhoni इस घातक ऑलराउंडर को खरीदने के दिए निर्देश

MS Dhoni
MS Dhoni

IPL 2023 की शुरुआत से पहले 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन में सभी टीमें एक्टिव दिखाई देंगी. वहीं चेन्नई ने भी अपना पूरा रोड मैप तैयार कर लिया. इसीलिए इंडियन प्रीमियर लीग में अगर किसी टीम को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. वह पीले रंग में दिखाई देने वाली चेन्नई सुपर किंग्स है.

जिन्होंने आईपीएल का खिताब एक बार नहीं बल्कि 4 बार अपने नाम किया है. इस मुख्य कारण यह है कि उनका घातक खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाना. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) को बैक कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार

''किसी भी कीमत पर सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स में वापस लाने में काफी दिलचस्पी रखते हैं. वह ड्वेन ब्रावो की जगह अपनी जगह लेने को बेताब नजर आ रहे हैं. एमएसडी ने टीम प्रबंधन को आईपीएल नीलामी में सैम करन पर बड़ा दांव लगाने का निर्देश दिया है''.

5वे खिताब पर होगी धोनी की नजर

MS Dhoni Can Pick These 3 Players

हालांकि पिछले सीजन में जडेजा की अगुआई में CSK का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. लेकिन बाद में जड्डू ने धोनी को वापस कप्तानी सौंप दी थी. हालाकि पिछले साल चेन्नई ने 14 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज की थी. इस बार चेन्नई अलग इरादे से मैदान पर दिखाई देगी. आगामी सीजन से पहले धोनी के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि वह बॉलिंग कोच की भूमिका में CSK के साथ जुड़े रहेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) को नीलामी में शामिल कर ब्रावो की बरपाई करना चाहेंगे. क्योंकि सैम बल्ले और गेंद दोनों में शानदार प्रदर्शन दिखाने का दमखम रखते हैं. ऐसे में धोनी अपने आखिरी आईपीएल में चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बना कर विदाई लेना पसंद कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: “कोहली से टीम में जगह देने की बात की उन्होंने जवाब नहीं दिया”, नज़रअंदाज हो रहे Amit Mishra का छलका दर्द, विराट पर लगाया बड़ा आरोप

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 Sam Curran
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर